scriptशुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, 39,615 के पार सेंसेक्स | Share Market closed on Green on Friday sensex at 39615 | Patrika News

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, 39,615 के पार सेंसेक्स

locationनई दिल्लीPublished: Jun 07, 2019 04:01:51 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सेंसेक्स 86 अंकों की बढ़त के साथ 39,615 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 50 भी 27 अंकों की बढ़त के साथ 11,870 के स्तर पर बंद।
मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में बिकवाली का माहौल देखने को मिला।

Share Market

शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, 39,615 के पार सेंसेक्स

नई दिल्ली। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी 11,850 के पार बंद हुआ। शुक्रवार को दिनभ के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86 अंकों की बढ़त के साथ 39,615 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 भी 27 अंकों की बढ़त के साथ 11,870 के स्तर पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी बैंक इंडेक्स दिन के निचले स्तर पर 385 अंक संभलकर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें – GSP दर्जा छिनने से सब्सिडी से लेकर व्यापार घाटे तक पर पड़ेगा असर, अमरीका के लिए भी मुश्किलें

मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में बिकवाली

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में बिकवाली का माहौल देखने को मिला जिसके बाद ये लाल निशान पर बंद हुए। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 25 अंक लुढ़ककर 14,906 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का ही स्मॉलकैप इंडेक्स 16 अंकों की गिरावट के साथ 14,657 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो यह भी 38 अंकों की गिरावट के साथ 17,781 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें – ILFS घोटाला: बड़े अधिकारियों ने देश की जनता को कराया इतने हजार करोड़ का नुकसान

दिनभर के कारोबार के बाद सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो इसमें मिलाजुला कारोबार रहा। हरे निशान पर बंद होने वाले सेक्टर्स में कैपिटल गुड्स, मीडिया, इन्फ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, पीएसयू और टेक के शेयर्स शामिल रहे है। इनमें सबसे अधिक तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों में देखने को मिली। वहीं, लाल निशान पर बंद होने सेक्टर्स की बात करें तो इसमें एफएमसीजी, ऑटो, मेटल, एनर्जी और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स रहे। बैंक निफ्टी में अच्छी खरीदारी देखने को मिली, जिसके बाद यह 209 अंकों की बढ़ोतरी के बाद 31,066 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें – भारतीय छात्र ने Apple CEO Tim Cook से पूछा खास सवाल, सुनने के बाद हंसी नहीं रोक पाए लोग

दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज भारती इंफ्राटेल, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक शामिल रहे। इन कंपनियों के स्टॉक्स में 1.12 फीसदी से लेकर 2.11 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। वहीं, दूसरी तरफ गिरावट वाले दिग्ग्ज शेयरों में डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज, यस बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, सिप्ला और जेएसडब्ल्यू स्टील के स्टॉक्स रहे। इनमें 1.61 फीसदी से लेकर 2.88 फीसदी तक की गिरावट रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो