scriptबैंकिंग आैर आॅयल सेक्टर में कमजोरी से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, लाल निशान पर सेंसेक्स आैर निफ्टी | share market closed on red mark due to weakness of banking-oil sector | Patrika News

बैंकिंग आैर आॅयल सेक्टर में कमजोरी से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, लाल निशान पर सेंसेक्स आैर निफ्टी

Published: Jan 10, 2019 04:15:22 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 106.41 अंकों की गिरावट के साथ 36106.50 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी 33.55 अंकों की गिरावट के साथ 10821.60 अंकों पर बंद हुआ।

Sensex

बैंकिंग आैर आॅयल सेक्टर में कमजोरी से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, लाल निशान पर सेंसेक्स आैर निफ्टी

नर्इ दिल्ली। बुधवार को क्रूड आॅयल में आर्इ तेजी के बाद आॅयल मार्केट में सुबह से गिरावट दर्ज की गर्इ। वहीं बैंकिंग सेक्टर में भी गिरावट की वजह से शेयर मार्केट गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 106 अंकों की गिरावट दर्ज की गर्इ। वहीं दूसरी आेर निफ्टी में 34 अंकों की गिरावट देखने को मिली। बीसर्इ स्माॅल कैप आैर बीएसर्इ मिडकैप में अच्छा कारोबार देखने को मिला। वहीं एनएसर्इ मिडकैप बढ़ोतरी देखने को मिली। आइए आपको भी बताते हैं कि आज बैंक आैर आॅयल कंपनियों का किस तरह का रुख देखने को मिला।

सेंसेक्स आैर निफ्टी में गिरावट
आज गुरुवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 106.41 अंकों की गिरावट के साथ 36106.50 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 33.55 अंकों की गिरावट के साथ 10821.60 अंकों पर बंद हुआ। बीएसर्इ मिडकैप में 78.30 अंकों की मजबूती देखने को मिली। वहीं बीएसर्इ स्माॅकैप में 35.89 अंकों की बढ़ोतरी हुर्इ। एनएसर्इ मिडकैप 0.36 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

आॅयल आैर बैंकिंग सेक्टर में गिरावट
आज फिर आॅयल आैर बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। आज आॅयल सेक्टर 107.07 अंकों पर आकर बंद हुआ है। बीएसर्इ में आेएनजीसी में 1.41 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं एनएसर्इ में एचपीसीएल में 2.47, आर्इआेसीएल के शेयर्स में 1.67 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बैंकिंग सेक्टर में बैंक निफ्टी 184.90 अंक आैर बैंक एक्सचेंज 214.51 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। एनएसर्इ में इंडसइंड बैंक में 2.16 फीसदी की गिरावट आैर बीएसर्इ में इंडसइंड बैंक में 2.16 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक में 1.26 फीसदी अौर एक्सिस बैंक बैंक में 1.19 अंकों की गिरावट देखने को मिली है।

इन शेयर्स में बढ़ोतरी
वहीं दूसरी आेर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 163.02 अंकों की अच्छी बढ़त देखने को मिली है। वहीं हेल्थकेयर में 68.89 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। आर्इटी सेक्टर भी 32.03 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है। आॅटो सेक्टर में भी 89.29 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। टाटा मोटर्स में 1.53 अंकों की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं दूसरी आेर आयशर कंपनी के शेयर्स में 1.41 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो