scriptबढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 34617 के स्तर पर, रिलायंस इंडसट्रीज के शेयरों में तेजी | Share market closed on surging note, sensex at 34617, RIL gains share | Patrika News

बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 34617 के स्तर पर, रिलायंस इंडसट्रीज के शेयरों में तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Apr 24, 2018 04:54:48 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी 10,600 के उपर बंद हुआ तो सेंसेक्स भी 34,600 के उपर बंद होने में सफल रहा।

Share Market

मुंबर्इ। आज के कारोबार में अधिकतर वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बावजूद भी घरेलू बाजार में आज तेजी देखने को मिली। आज पूरे दिन के कारोबार में निफ्टी एक बार फिर 10,600 के पार जाने में सफल रहा वहीं दूसरी तरफ 30 शेयरों वाला बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स में भी 150 अंको से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही सेंसेक्स 34,700 के स्तर के पार जाने में भी सफल रहा। दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी 10,600 के उपर बंद हुआ तो सेंसेक्स भी 34,600 के उपर बंद होने में सफल रहा। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,706.71 के ऊपरी और 34,465.49 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें – आंकड़ों में जानिए सचिन के साथ गिरता चढ़ता रहा शेयर बाजार
मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में दबाव

हालांकि मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में दबाव देखने को मिला। इनमें 0.10 से 0.15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बीएसर्इ सेंसेक्स 166 अंको की बढ़त के साथ 34,617 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 30 अंक के उछाल के साथ 10,614 के स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें – सचिन और शेयर बाजार का क्या है कनेक्शन, उनके बर्थडे पर जानिए ये खास मामला
मेटल सेक्टर में गिरावट

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो इनमें बैंकिंग सेक्टर, एफएमसीजी, फार्मा, आॅयल एंड गैस आैर कैपिटल गुड्स के शेयरों में लिवाली का माहौल देखने को मिला। जबकि आइटी, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंकों के शेयराें में बिकवाली को माहौल रहा। बैंक निफ्टी में भी बढ़त देखी गर्इ जिसके बाद ये 25,042 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई के 19 में से 12 सेक्टरों में तेजी रही।

यह भी पढ़ें – ट्रंप ने दिया झटका, H-1B वीजाधारक के जीवनसाथी को नहीं मिलेगा वर्क परमिट
रिलायंस के शेयराें में तेजी

दिग्ग्ज शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, अडानी पोर्ट्स आैर आइसीआइसीअाइ बैंक के शेयरों में खरीदारी देखी गर्इ। वहीं हिंडाल्को, विप्रो, इंफोसिस , टेक महिंद्रा, वेदांता, टाटा स्टील, एसबीआइ आैर टीसीएस के शेयरों में दबाव का माहौल रहा।

ट्रेंडिंग वीडियो