scriptShare Market बढ़त के साथ बंद, Nifty 9100 के पार, ITC Shares में 7.51 फीसदी की तेजी | Share market closed with gain, Nifty cross 9100, ITC shares up 7.51 pc | Patrika News

Share Market बढ़त के साथ बंद, Nifty 9100 के पार, ITC Shares में 7.51 फीसदी की तेजी

Published: May 21, 2020 04:36:06 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

Sensex 114.29 अंकों की बढ़त के साथ 30932.90 अंकों पर हुआ बंद
Banking Sector में 100 से ज्यादा अंकों की देखने को मिली गिरावट
Auto, FMCG और IT Sector अच्छी बढ़त के साथ हुए बंद

Share market

Share market closed with gain, Nifty cross 9100, ITC shares up 7.51 pc

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार ( Share Market ) में तेजी दिखाई दी और बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स ( Sensex ) 100 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ हुआ। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) में 9100 अंकों पर बंद हुआ। आईटीसी के शेयर ( ITC Share ) में तेजी आने से एफएमसीजी सेक्टर ( FMCG Sector ) में तेजी देखने को मिली। वहीं टीसीएस के शेयर ( TCS Share ) में बढ़त के कारण आईटी सेक्टर ( IT Sector ) लाल निशान से हरे निशान पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक ( Indusind Bank ) में मुनाफावसूली देखने को मिली और बैंकिंग सेक्टर ( Banking Sector ) गिरावट के साथ बंद हुआ। आपको बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन 4 ( Coronavirus Lockdown 4.0 ) में देश के कई इलाकों में ढील देने का प्रयास किया गया है। जानकारी के अनुसार 25 मई से हवाई यात्रा भी शुरू होने जा रही है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Gold Price Today: सोने आैर चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, जानिए कितना सस्ता हुआ सोना

बाजार बढ़त के साथ बंद
शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 114.29 अंकों की बढ़त के साथ 30932.90 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 39.70 अंकों की बढ़त के साथ 9106.25 अंकों पर बंद हुआ। छोटी और मझौली कंपनियों की ओर से अच्छा सपोर्ट देखने को मिला। बीएसई स्मॉल कैप 75.76 और बीएसई मिड-कैप 85.62 अंकों की बढ़त देखने को मिली। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 98.50 अंकों की बढ़त साथ बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- RBI ने Digital Payments पर चलाया अभियान, कहा इन तरीकों से करें Transactions

आईटी, ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर में तेजी
आज शेयर बाजार में ऑटो सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली। बीएसई ऑटो 311.34 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं बीएसई एफएमसीजी सेक्टर में 179.38 अंकों की तेजी देखने को मिली। बीएसई आईटी 140.85, बीएसई मेटल 114.29, बीएसई हेल्थकेयर 98.48, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 75.88, तेल और गैस 78.03 और टेक सेक्टर 64.32 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दूसरी ओर आज बैंकिंग सेक्टर में गिरावट देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 145.10 और बैंक निफ्टी 105.10 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कैपिटल गुड्स 118.12 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं बीएसई पीएसयू 1.23 अंकों की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ेंः- Senior Citizens के लिए HDFC और SBI ने शुरू की खास Fixed Deposit Scheme, मिलेगा ज्यादा Interest

आईटीसी के शेयरों में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी
आज आईटीसी के शेयरों में 7.51 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 7.20 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एशियन पेंट्स और हीरो मोटोकॉर्प में करीब 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में 3.23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो बजाज फाइनसर्व 3.46 फीसदी, इंडसइंड बैंक 2.94 फीसदी, एनटीपीसी 2.85 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.57 फीसदी और अदानी पोट्र्स एंड एसईजेड 2.04 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो