scriptबुधवार को भी 38 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11,521 पर बंद | share Market closes in rangebound sensex nifty maintains gain | Patrika News
कारोबार

बुधवार को भी 38 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11,521 पर बंद

बीएसई का प्रमुख इंंडेक्स सेंसेक्स 23 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 38,388 के स्तर पर बंद।
नएसई का निफ्टी 50 11 अंकों की तेजी के साथ 11,521 के स्तर पर बंद हुआ।
गिरावट के साथ बंद हुए मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स

नई दिल्लीMar 20, 2019 / 04:05 pm

Ashutosh Verma

Share Market

बुधवार को भी 38 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11,521 पर बंद

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार सीमित दायरे में बंद होने में कामयाब रहा। इसके पहले लगातार सात दिनों के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। बुधवार होली से ठीक एक दिन पहले दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का प्रमुख इंंडेक्स सेंसेक्स 23 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 38,388 के स्तर पर बंद हुआ जबकी एनएसई का निफ्टी 50 11 अंकों की तेजी के साथ 11,521 के स्तर पर बंद हुआ।


गिरावट के साथ बंद हुए मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स

हालांकि, दिनभर के कारोबार के बाद स्मॉलकैप इंडेक्स व मिडकैप इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 52 अंकों की गिरावट के साथ 14,820 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसई का ही मिडकैप इंडेक्स भी 64 अंकों की गिरावट के साथ 15,156 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप पर नजर डालें तो यह भी 98 अंक लुढ़ककर 17,838 के स्तर पर बंद हुआ।


लाल निशान पर बंद हुआ अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स

बुधवार को अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। हरे निशान पर बंद होने वाले सेक्टर्स में कैपिटल गुड्स, आईटी और टेक सेक्टर्स ही रहे। वहीं लाल निशान पर दिन का कारोबार समाप्त होने वाले सेक्टर्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर्स रहे।


क्या रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंफोसिस, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, विप्रो, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचडीएफसी बैंक, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कार्पोरेशन, एलएंडटी और यस बैंक के शेयरों में तेजी रही। इन स्टॉक्स में 1 फीसदी से लेकर 2.54 फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट वाले सेक्टर्स की बात करें तो इसमें हिंदुस्तान पेट्रोलियम, एनटीपीसी, जी एंटरटेनमेंट, भारत पेट्रोलियल कॉर्पोरेशन, ओएनजीसी के स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली। इन स्टॉक्स में 3.15 फीसदी से लेकर 4.87 फीसदी की गिरावट रही।

Home / Business / बुधवार को भी 38 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11,521 पर बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो