scriptरिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 11350 के पार हुअा बंद | Share market closes on record high nifty at 11350 | Patrika News

रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 11350 के पार हुअा बंद

locationनई दिल्लीPublished: Jul 31, 2018 04:31:59 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 37,606 के स्तर पर आैर निफ्टी 37 अंक की बढ़त के साथ 11,356 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

रिकाॅर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी पहली बार 11350 के पार हुअा बंद

मुंबर्इ। आज सुबह गिरावट के साथ खुलने के बाद भी घरेलू शेयर बाजार दिनभर के कारोबार के बाद रिकाॅर्ड हार्इ स्तर पर बंद हुआ। लगातार चौथे दिन बढ़त के बाद सेंसेक्स निफ्टी एक बार फिर बढ़त के साथ बंद हुए। दिनभर के कारोबार के दौरान आर्इटी, एनर्जी, मेटल आैर फार्मा स्टाॅक्स के शेयरों में देखने को मिला। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 112 अंक चढ़कर 37,606 के स्तर पर आैर निफ्टी 37 अंक की बढ़त के साथ 11,356 के स्तर पर बंद हुआ। एेसा पहली बार हुआ है कि निफ्टी 11350 के स्तर पर बंद हुआ है। आज पूरे दिन बाजार का माहौल साकारात्मक देखने को मिला। जिसमें 1458 शेयरों में बढ़त आैर 1163 शेयरों में गिरावट रहा। जबकि 165 शेयर बिना बदलाव के ही बंद हुए।


मिडकैप अौर स्माॅलकैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी
बेंचमार्क की तर्ज पर ही मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बीएसर्इ का स्माॅल कैप इंडेक्स 43 अंक बढ़कर 16584 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं बीएसर्इ का ही मिडकैप इंडेक्स 52 अंकों की तेजी के साथ 16013 के स्तर पर बंद हुआ। अच्छी खरीदारी का दौर सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स में भी देखने को मिला। सीएनएक्स मिडकैप इंडेकस 75 अंकों की बढ़त के साथ 18879 के स्तर पर बंद हुआ।


बैंकिंग सेक्टर्स में रहा बिकवाली
आज आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आर्इटी, रियल्टी, मेटल आैर आॅयल एंड गैस के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुआ है। हालांकि बैंकिंग सेक्टर आज बिकवाली के साथ बंद हुए। पीएसयू बैंकों 35 अंका की गिरावट के साथ 7688 के स्तर बंद हुआ। वहीं बैंक निफ्टी भी गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी भी 78 अंक लुढ़ककर 27764 के स्तर पर बंद हुआ।


रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर्स में जोरदार तेजी
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डाॅ रेड्डजी लैब्स, हीरो मोटाेकाॅर्प, एचयूएल, अडानी पोर्ट्स आैर टाटा स्टील के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। इनमें 3.9 फीसदी से लेकर 1.9 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गर्इ। वहीं दूसरी तरफ एक्सिस बैंक, इंडियाबुलस हाउसिंग, आयशर मोटर्स, एचडीएफसी, बीपीसीएल, एसबीआर्इ, आर्इटीसी आैर टाटा मोटर्स के शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए। इनमें 8.75 फीसदी से लेकर 3 फीसदी तक की गिरावट रही।

ट्रेंडिंग वीडियो