scriptशेयर बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 39,000 के नीचे लुढ़का, निफ्टी भी 11700 के नीचे | Share Market Closing 17th June 2019 sensex plunges nifty below 11700 | Patrika News

शेयर बाजार में भारी बिकवाली, सेंसेक्स 39,000 के नीचे लुढ़का, निफ्टी भी 11700 के नीचे

locationनई दिल्लीPublished: Jun 17, 2019 04:31:35 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

Sensex 491 अंक लुढ़ककर 38,960 के स्तर पर।
Nifty 50 भी 148 अंक टूटकर 11,674 के स्तर पर।
MidCap व SmallCap इंडेक्स में भी बिकवाली।

Share market closed with biggest weekly decline of decade

Share market closed with biggest weekly decline of decade

नई दिल्ली। शेयर बाजार ( share market ) में सप्ताह के पहले दिन ही बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स ( BSE Sensex ) 39,000 के नीचे बंद हुआ, वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) भी 11,700 के नीचे बंद हुआ। सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सेंसेक्स 491 अंक लुढ़ककर 38,960 के नीचे बंद हुआ। जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 भी 148 अंकों की गिरावट के साथ 11,674 के स्तर पर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट मेटल सेक्टर्स में देखने को मिली। बाजार में इस भारी गिरावट का प्रमुख कारणर ट्रेव वॉर ( Trade War ) की आशंका और विदेशी निवेश ( FII ) में मंदी रही। पिछले साल अमरीका द्वारा स्टील और एल्युमिनियम पर आयात शुल्क ( import duty ) बढ़ाने के बाद अब भारत ने भी रविवार से 28 उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है।


मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में बिकवाली

लाल निशान पर बंद होने के बाद सोमवार को मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में भी भरी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 190 अंक गिरकर 14,531 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का ही स्मॉलकैप इंडेक्स भी 193 अंकों की गिरावट के साथ 14.172 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स भी 205 अंक लुढ़ककर 17,359 के स्तर पर बंद हुआ।


सभी सेक्टर्स लाल निशान पर

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। आज ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, इन्फ्रा, एनर्जी, पीएसयू, मीडिया और टेक सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। सबसे अधिक गिरावट आज कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मेटल सेक्टर्स में देखने को मिली। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें भी 341 अंकों की गिरावट रही जिसके बाद यह 30,3273 के स्तर पर बंद हुआ।


क्या रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिनभर के कारोबार के बाद आज दिग्गज शेयरों में यस बैंक, जी एंटरटेनमेंट, विप्रो, कोल इंडिया, इंफोसिस के स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली। इन सभी स्टॉक्स 0.01 फीसदी से लेकर 0.96 फीसदी तक की तेजी रही। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों में टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, वेदांता, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और ओएनजीसी के शेयर्स शामिल रहे। इनमें 2.52 फीसदी से लेकर 5.66 फीसदी की गिरावट रही।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो