scriptआईटी सेक्टर में तेजी से बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 36 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 149 अंक उछला | Share market Closing bell sensex crosses 36k nifty at 149 | Patrika News

आईटी सेक्टर में तेजी से बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 36 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 149 अंक उछला

locationनई दिल्लीPublished: Jan 15, 2019 04:07:36 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बीएसर्इ सेंसेक्स 465 अंक यानी 1.30 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 36,318 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 149 अंक यानी 1.39 फीसदी उछलकर 10,886 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

आईटी सेक्टर में तेजी से बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, 36 हजारी हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 149 अंक उछला

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। घरेलू बाजार में इस बढ़त का सबसे बड़ा कारण वैश्विक बाजार में तेजी आैर बीते दिन सरकार द्वारा खुदरा महंगार्इ दर एवं थोक महंगार्इ दर के आंकड़े रहे हैं। मंगलवार को चीनी बाजारों में तेजी देखने को मिली। वहीं हैवीवेट कंपनियों के शेयर्स में भी अच्छी खरीदारी दर्ज की गर्इ। दिसंबर 2018 में खुदरा महंगार्इ दर बीते 18 माह के न्यूनतम स्तर पर रहा है। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बीएसर्इ सेंसेक्स 465 अंक यानी 1.30 फीसदी की जोरदार बढ़त के साथ 36,318 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी 149 अंक यानी 1.39 फीसदी उछलकर 10,886 के स्तर पर बंद हुआ।


पूरे दिन के काराेबार के दौरान मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। बाजार में अंत में स्माॅलकैप इंडेक्स 102 अंक चढ़कर 14,638 के स्तर पर आैर मिडकैप इंडेक्स 88 अंक उछलकर 15,190 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप सबसे अधिक 118 अंक उछलकर 17705 के स्तर पर बंद हुआ।


अार्इटी सेक्टर्स में सबसे अधिक तेजी

सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र के बाद सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। इनमें आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आर्इटी, मेटल, आॅयल एंड गैस आैर पीएसयू के शेयर्स शामिल हैं। सबसे अधिक तेजी आर्इटी, एनर्जी, मेटल आैर बैंकों के शेयरों में देखने को मिली। बैंक निफ्टी में भी 152 अंकों की तेजी रही जिसके बाद यह 27,400 के स्तर पर बंद हुआ।


दिग्गज शेयरों का हाल

दिनभर के टाॅप 5 फायदेवाले शेयरों की बात करें तो इसमें विप्रो, यस बैंक, टेक महिंद्रा, इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, वेदांता आैर टीसीएस के शेयर शामिल हैं। जबकि टाॅप 5 नुकसान वाले शेयर्स में मारुति सुजुकी इंडिया, पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया, ICICI बैंक आैर भारती इंफ्राटेल के शेयर्स शामिल रहे।


2019 में पहली बार रुपया 71 के नीचे फिसला

मंगलवार को पूरे दिन के कारोबार के दौरान आर्इटी सेक्टर के शेयर्स सबसे बड़े फायदे वाले सेक्टर्स रहे। वहीं साल 2019 में पहली बार डाॅलर के मुकाबले रुपया 71 के नीचे फिसला है। इससे पहले देसी मुद्रा डॉलर के मुकाबले पिछले सत्र से 16 पैसे की मजबूती के साथ 70.77 पर पर खुली। पिछले सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 70.93 पर बंद हुआ था। आर्इटी सेक्टर में विप्रो में सबसे अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो