बाजार

150 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11900 के पार

सेंसेक्स 168 अंकों की तेजी के साथ 39,784 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 50 भी 52 अंकों की बढ़त के साथ 11,922 के स्तर पर बंद हुआ।
अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर

Jun 10, 2019 / 04:15 pm

Ashutosh Verma

150 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11900 के पार

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। निफ्टी आज 11,900 के पार बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 168 अंकों की तेजी के साथ 39,784 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 भी 52 अंकों की बढ़त के साथ 11,922 के स्तर पर बंद हुआ। यह लागतार दूसरा सत्र रहा जिसमें टेक और एफएमसीजी सेक्टर में बढ़त देखने को मिली, जिसके बाद दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा।


क्या रहा मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स का हाल

सोमवार को दिनभर के कारोबारी सत्र के बाद ब्रॉडर मार्केट में मिला-जुला कारोबार देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.11 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.49 लुढ़ककर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप की बात करें तो यह भी आज हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स आज 13 अंकों की बढ़त के साथ 17,795 के स्तर पर बंद हुआ।


अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर

सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र के बाद सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो इसमें भी आज मिलाजुला कारोबार रहा। बिकवाली वाले सेक्टर्स में ऑयल एंड गैस और पीएसयू सेक्टर्स शमिल रहे। जबकि, बढ़त के साथ बंद होने वाले सेक्टर्स में कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, मेटल और टेक सेक्टर्स में तेजी रही। सबसे अधिक तेजी आईटी और एफएमसीजी सेक्टर्स में देखने को मिली। पीएसयू बैंकों में बिकवाली के बाद बैंक निफ्टी की बात करें तो यह भी गिरावट के साथ बंद हुआ। बैंक निफ्टी आज 33 अंकों की गिरावट के साथ 31,034 के स्तर पर बंद हुआ।


दिग्गज शेयरों का परफॉर्मेंस

दिग्गज शेयरों में आज ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, टीसीएस, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, भारती एयरटेल, आईटीसी और एचसीएल टेक्नोलॉजी के स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिला। इनमें 1.52 फीसदी से लेकर 2.21 फीसदी की बढ़त रही। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज कंपनियों के स्टॉक्स में भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन, यस बैंक, कोल इंडिया, गेल इंडिया, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी और हीरो मोटोकॉर्प के स्टॉक्स में गिरावट रही।

Home / Business / Market News / 150 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11900 के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.