scriptशेयर बाजार: 11200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी, ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली | Share Market Closing Nifty 50 below 11200 auto sector hits worst | Patrika News

शेयर बाजार: 11200 के नीचे बंद हुआ निफ्टी, ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली

locationनई दिल्लीPublished: Jul 29, 2019 05:37:25 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सेंसेक्स 196 अंक लुढ़ककर 37,686 के स्तर पर बंद।
निफ्टी 50 भी 92 अंक गिरकर 11,192 के स्तर पर बंद।
मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बिकवाली।

Share Market

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सोमवार निफ्टी 50 भी 11,200 के नीचे बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 196 अंकों की गिरावट के साथ 37,686 के स्तर पर बंद हुआ।

जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 भी 92 अंकों की गिरावट के साथ 11,192 के स्तर पर बंद हुआ। आज बाजार में सबसे अधिक गिरावट ऑटो सेक्टर में देखने को मिली।


बाजार में भारी गिरावट की वजह से मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में भी बिकवाली देखने को मिली और ये दोनों इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुये। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 130 अंक लुढ़ककर 12,929 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स भी 95 अंकों की गिरावट के साथ 13,760 के स्तर पर बंद हुआ।

सीएनएक्स मिडकैप की बात करें तो इसमें भी 153 अंकों की गिरावट देखने को मिली। दिनभर के कारोबार के बाद सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 10,012 के स्तर पर बंद हुआ।


सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें आज आईटी और टेक सेक्टर्स को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुये। गिरावट के साथ बंद होने वाले सेक्टर्स में ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल, पीएसयू, रियल्ट, ऑयल एंड गैस सेक्टर शामिल रहे। हालांकि, बैंक निफ्टी में मामूली गिरावट रही।

सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र के बाद बैंक निफ्टी 29 अंकों की गिरावट के साथ 29,295 के स्तर पर बंद हुआ।


दिग्गज शेयरों पर नजर डालें तो आज आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजी, इंडसइंड बैंक, टीसीएस, और इंफोसिस के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। इनमें आज 0.60 फीसदी से लेकर 3.02 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई।

वहीं, गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इसमें आज इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, वेदांता, भारती इंफ्राटेल, मारुति सुजुकी और कोल इंडिया के शेयर्स शामिल रहे। इनमें आज 2.56 फीसदी से लेकर 6.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो