11,600 के नीचे फिसला निफ्टी, बिकवाली के बाद 354 अंक टूटकर 38,585 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स
- बुधवार को सेंसेकस 354 अंक गिरावट के साथ 38,585 के स्तर पर बंद हुआ।
- एनएसई पर निफ्टी 50 भी 88 अंकों की गिरावट के साथ 11,584 के स्तर पर बंद हुआ।
- ऑटो सेक्टर में लगातार दूसरे दिन भी रही लिवाली।

नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बाद घरेलू शेयर बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुआ। हालांकि, बुधवार को तीसरे कारोबारी सत्र के दौरान मेटल, फार्मा और रियल एस्टेट सेक्टर में हल्की खरीदारी देखने को मिली। बुधवार को सुबह कारोबार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले रुपए में भी तेजी दर्ज की गई थी। बुधवार निफ्टी 50 एक बार फिर 11,600 के नीचे फिसल गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 354 अंकों की गिरावट के साथ 38,585 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 भी 88 अंकों की गिरावट के साथ 11,584 के स्तर पर बंद हुआ।
तीसरे दिन मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में रहा भी मिलाजुला कारोबार
मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में लगातार तीसरे कारोबारी दिन भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 18 अंकों की गिरावट के साथ 14,989 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 20 अंकों की गिरावट के साथ 15,400 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी 25 अंकों की गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद यह 18,101 के स्तर पर बंद हुआ।
ऑटो सेक्टर्स में रही लिवाली
बुधवार को सेक्टोरियल इंडेक्स में भी मिलाजुला कारोबार रहा। हालांकि, लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में भी ऑटो सेक्टर में बढ़त दर्ज की गई। हरे निशान पर बंद होने वाले सेक्टर्स में ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, एनर्जी और रियल एस्टेट सेक्टर्स शामिल रहे। वहीं, गिरावट के साथ बंद होने वाले सेक्टर्स में एफएमसीजी, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू और टेक के शेयर्स शामिल रहे।
क्या रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें टाटा मोटर्स, सिप्ला, विप्रो, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन , कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर, सन फार्मा और बजाज ऑटो के स्टॉक्स में तेजी रही। इनमें 0.63 फीसदी से लेकर 4.37 फीसदी तक की तेजी रही। जबकि, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, टीसीएस और एशियन पेन्ट्स के स्टॉक्स शामिल रहे।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Market News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi