script

MPC बैठक के बीच रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 हजार तो निफ्टी भी 12 हजार के पार बंद

locationनई दिल्लीPublished: Jun 03, 2019 04:48:32 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा।
सेंसेक्स 553 अंक यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ पहली बार 40,267 के स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी 50 भी 166 अंक यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 12,088 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

MPC बैठक के बीच रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 40 हजार तो निफ्टी भी 12 हजार के पार बंद

नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा नीति बैठक के पहले दिन ही घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने में कामयाब रहा। सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 553 अंक यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ पहली बार 40,267 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी 50 भी 166 अंक यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 12,088 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि बीते दिन कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी और रेपो रेट में कटौती की उम्मीद से निवेशकों में बेहतर सेंटीमेंट देखने को मिल रहा है।


मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी

बेहतर सेंटीमेंट की वजह से सोमवार को मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली। सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद बीएसई का मडिकैप इंडेक्स 136 अंकों की बढ़त के साथ 15,232 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, बीएसई का ही स्मॉलकैप इंडेक्स 71 अंकों की बढ़त के साथ 14,938 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी 173 अंकों की जोरदार तेजी दर्ज की गई, जिसके बाद यह 18,132 के स्तर पर बंद हुआ।


सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर

सप्ताह के पहले दिन के कारोबारी सत्र के बाद सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें आज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। इनमें ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, मेटल, इंफ्रा, एनर्जी, रियल एस्टेट, पीएसयू, टेक और ऑयल एंड गैस सेक्टर्स शामिल रहे। सबसे अधिक तेजी ऑटो, और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में देखने को मिली। वहीं, बैंक निफ्टी की बात करें तो आज यह भी हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहा। दिनभर के कारोबारी सत्र के बाद आज बैंक निफ्टी 278 अंकों की बढ़त के बाद 31,653 के स्तर पर बंद हुआ।


दिग्गज शेयरों में भी अच्छी खरीदारी

सोमवार को कारोबारी सत्र के बाद दिग्गज शेयरों पर नजर डालें तो इसमें आज हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, एशियन पेन्ट्स, इंडसइंड बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, और हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इनमें 2.90 फीसदी से लेकर 6.01 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, गिरावट वाले दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें आज गेल इंडिया, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एनटीपीसी , भारती इंफ्राटेल के स्टॉक्स में शामिल रहे। इन स्टॉक्स में 0.09 फीसदी से लेकर 0.98 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो