scriptशेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में उछाल | Share Market Closing: Sensex climbs 353 pts, Nifty tops 11,000 | Patrika News

शेयर बाजार में रिकवरी, सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद, मेटल और बैंकिंग सेक्टर में उछाल

Published: Aug 14, 2019 04:44:26 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 353.37 अंकों की तेजी के साथ 37311.53 अंकों पर बंद
निफ्टी 50 103.55 अंकों की बढ़त के साथ 11029.40 अंकों पर बंद

Share Market Today

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। आजादी के 72 साल पूरे होने से एक दिन पहले शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। इसका कारण है कि एक सितंबर से अमरीका द्वारा चीन के मोबाइल फोन और लैपटॉप पर लगने वाले टैरिफ टलना। अब 15 दिसंबर से इन पर नया टैरिफ लगेगा। वहीं दूसरी ओर मेटल और बैंकिंग सेक्टर उछाल की वजह से भी शेयर बाजार को मजबूती मिली है। इस तेजी के बाद निवेशकों को एक लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। आपको बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार में 600 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से निवेशकों को 2.27 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था।

यह भी पढ़ेंः- आर्थिक मंदी से निपटने के लिए राहत पैकेज की तैयारी में सरकार, जल्द हो सकती है घोषणा

350 अंक उछला शेयर बाजार
आज शेयर बाजार में रिकवरी देखने को मिली है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 353.37 अंकों की तेजी के साथ 37311.53 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 103.55 अंकों की बढ़त के साथ 11029.40 अंकों पर बंद हुआ। वहीं बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप कंपनियां भी हरे निशान बंद हुई। बीएसई मिडकैप 114.15 अंक और बीएसई स्मॉलकैप 50.74 अंकों पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- जुलाई माह में खुदरा महंगाई दर घटकर 3.15 फीसदी रही, पिछले 6 महीनों में पहली बार आई गिरावट

फार्मा को छोड़ सभी सेक्टर्स में उछाल
सेक्टोरल सेक्टर्स की बात करें तो मेटल और बैंकिंग सेक्टर में भारी उछाल देखने को मिली है। मेटल सेक्टर 234.74 और बैंक निफ्टी 290.10 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं दूसरी ओर बैंक एक्सचेंज 313.54, ऑटो 130.43, कैपिटल गुड्स 193.98, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 176.77, आईटी 101.53, तेल और गैस 141.18 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- Sacred Games 2: अब तक की सबसे महंगी वेब सीरीज, नेटफ्लिक्स ने खर्च किये 100 करोड़ रुपये

तेजी और गिरावट वाले शेयर्स
यूपीएल बजाज फिनसर्व और जी लिमिटेड के शेयरों में साड़े चार फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। वहीं टाटा स्टील और वेद लिमिटेड के शेयरों में चार फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं दूसरी और सनफार्मा और इंडियाबुल्स हाउसिंग फानेंस के शेयर्स 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। विप्रो के शेयरों में 3 और कोल इंडिया के शेयरों में 2 फीसदी की गिरापट देखने को मिली है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो