scriptसपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 10900 के नीचे | Share Market Closing sensex closes at flat note Nifty below 10900 | Patrika News

सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 10900 के नीचे

locationनई दिल्लीPublished: Jan 16, 2019 04:19:01 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बीएसर्इ सेंसेक्स 2.9 अंक की सपाट बढ़त के साथ 36,321 के स्तर पर आैर निफ्टी 3.5 अंक की बढ़त के साथ 10,890 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

सपाट स्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 10900 के नीचे

नर्इ दिल्ली। सरकार द्वारा राजकोषीय घाटे में कमी होने के दावे के बाद बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी घरेलू शेयर बाजार में बढ़त रही। हालांकि अंत में कारोबार सपाट स्तर पर बंद हुआ। बुधवार को कारोबारी सत्र के अंत में बीएसर्इ सेंसेक्स 2.9 अंक की सपाट बढ़त के साथ 36,321 के स्तर पर आैर निफ्टी 3.5 अंक की बढ़त के साथ 10,890 के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले सुबह के कारोबार में बाजार के शुरुअात अच्छी रही थी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 122 अंक यानी 0.35 फीसदी आैर निफ्टी 34 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ खुला था।


सपाट चाल की वजह से स्माॅलकैप आैर मिडकैप इंडेक्स में भी मिलाजुला कारोबार रहा। दिनभर के कारोबार के अंत में बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 21 अंक चढ़कर 14659 के स्तर पर बंद हुआ। लेकिन बीएसर्इ का ही मिडकैप इंडेक्स 3 अंकों की गिरावट के साथ 15187 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप में भी 19 अंकों की गिरावट रही जिसके बाद यह 17685 के स्तर पर बंद हुआ।


मिलाजुला कारोबार के साथ बंद हुआ सेक्टोरियल इंडेक्स

सेक्टोरियल इंडेक्स में भी मिलाजुला कारोबाद रहा। आॅटो , कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, मेटल सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिली। जबकि कैपिटल गुड्स, फार्मा, आर्इटी आैर आॅयल एंड गैसे में लिवाली रहा। बैंक निफ्टी भी 83 अंक चढ़कर 27483 के स्तर पर बंद हुआ।


क्या रहा दिग्गज शेयरों का हाल

पूरे दिन के कारोबार के बाद दिग्ग्ज शेयरो पर नजर डालें तो इसमें यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, विप्रो, भारत पेट्रोलियम काॅर्पोरेशन, इंफोसिस, ICICI बैंक आैर आेएनजीसी के शेयर्स टाॅप परफाॅर्मर रहे। नुकसान वाले शेयरों की बात करें तो इसमें जेएसडब्ल्यु स्टील, भारती इंफ्राटेल, बजाज फाइनेंस, वेदांता, यूपीएल, भारती एयरटेल, एशियन पेन्ट्स आैर एचसीएल टेक्नोलाॅजी के शेयर्स रहे।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो