script

LoC पर टेंशन के बीच सपाट स्तर पर बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार, 36 हजार के नीचे रहा सेंसेक्स

locationनई दिल्लीPublished: Feb 27, 2019 04:13:17 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सेंसेक्स 68 अंक की मामूली गिरावट के साथ 35,905 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी 29 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 10,806 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

LoC पर टेंशन के बीच सपाट स्तर पर बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार, 36 हजार के नीचे रहा सेंसेक्स

नई दिल्ली। लाइन ऑफ कंट्रोल पर भारत और पाकिस्तान के बीच टेंशन के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिनभर के करोबार के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 68 अंक की मामूली गिरावट के साथ 35,905 के स्तर पर और एनएसई का निफ्टी 29 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 10,806 के स्तर पर बंद हुआ। पूरे दिन के कारोबार के दौरान कुल 1141 के शेयरों में तेजी दिखी जबकि 1359 शेयरों में गिरावट का दौर रहा। जबकि 170 शेयर्स में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।


बढ़त के साथ बंद हुआ मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स

मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 54 अंक चढ़कर 14,246 के स्तर पर व बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 18 अंक चढ़कर 13,567 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स का मिडकैप इंडेक्स 59 अंक चढ़कर 16,637 के स्तर पर बंद हुआ।


सेक्टोरियल इंडेक्स में दिखा मिलाजुला करोबार

पूरे दिन के कारोबार के अंत में सेक्टोरियल इंडेक्स मिलेजुले चाल के साथ बंद हुए। गिरावट वाले सेक्टर्स में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, ऑयल एंड गैस, पीएसयू व टेक के शेयर्स शामिल रहे। वहीं, बढ़त वाले सेक्टर्स की बात करें तो इसमें भी ऑटो, कैपिटल गुड्स व फार्मा सेक्टर्स के शेयर्स शामिल रहे। सबसे अधिक तेजी कैपिटल गुड्स सेक्टर्स में देखने को मिली। हालांकि, बैंक निफ्टी में भी 165 अंकों की बिकवाली रही जिसके बाद यह 26,787 के स्तर पर बंद हुआ।


कौन रहा टॉप गेनर्स व टॉप लूजर्स

वहीं बीएसई व एनएसई पर टॉप गेनर्स की बात करें तो इसमें अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, यूपीएल, बजाज आटो, एलएंडटी, सन फार्मा व टीसीएस के स्टॉक्स शामिल रहे। इन स्टॉक्स में 1.09 फीसदी से लेकर 2.02 फीसदी की तेजी देखने को मिली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन के अंत में टॉप लूजर्स पर नजर डालें तो इसमें भारती इंफ्राटेल, विप्रो, टाटा मोटर्स, वेदांता, टाइटन कंपनी, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर व एनटीपीसी के स्टॉक्स शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो