scriptशेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 151 अंक लुढ़का, निफ्टी 10, 570 के स्तर पर | Share market dips sensex falls 151 points nifty at 10570 | Patrika News

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 151 अंक लुढ़का, निफ्टी 10, 570 के स्तर पर

locationनई दिल्लीPublished: May 30, 2018 10:00:33 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

आज 30 शेयर वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 151 अंक गिरकर 34,797 के स्तर पर खुला। वहीं 50 शेयरों वाले एनएसर्इ निफ्टी भी 63 अंको के गिरावट के साथ 10,570 के स्तर पर खुला।

Share Market

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 151 लुढ़का, निफ्टी 10, 570 अंक पर

मुंबर्इ। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच आज घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत भी कमजोरी के साथ हुर्इ। 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स 151 अंक गिरकर 34,797 के स्तर पर खुला। वहीं 50 शेयरों वाले एनएसर्इ निफ्टी भी 63 अंकों की गिरावट के साथ 10,570 के स्तर पर खुला। शुरूआती कारोबार में वेदांता, टाटा मोटर्स, एसबीआर्इ , आइसीआइसीअाइ, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक के शेयर 2.5 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बीपीसीएल आैर इन्फोसिस के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।


सुबह 09:45 बजे – बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है। फिलहाल सेंसेक्स 190 अंकों की गिरावट के साथ 34,789 के स्तर पर आैर निफ्टी 54 अंको की गिरावट के साथ 10,579 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी लुढ़ककर आैर स्माॅलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी लुढ़ककर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में मिडकैप 100 इंडेक्स में भी गिरावट देखने को मिल रही हैं। ये भी 0.6 फीसदी की गिरावट के साथ आज कारोबार कर रहा है।


सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल

आज के कारोबार में सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आर्इटी सेक्टर छोड़ बाकी सभी सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आर्इटी सेक्टर में 40 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है जिसके बाद ये 13,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल आैर आॅयल एंड गैस सेक्टर्स में गिरावट देखने को मिल रहा है। सबसे अधिक गिरावट कैपिटल गुड्स के शेयरों में दिख रही है। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 228 अंकों की गिरावट दिख रही है जिसके बाद ये 26,025 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


रुपए में मामूली बढ़त

आज हफ्ते के तीसरे दिन रुपए की शुरूआत बढ़त के साथ हुर्इ। आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़त के साथ 67.84 के स्तर पर खुला। इसके पिछले दिन डाॅलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे की बड़ी कमजोरी के साथ 67.83 के स्तर पर बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो