scriptShare Market को रास नहीं आए RBI Governor के फैसले, Sensex 260 अंक फिसला | Share Market don’t like RBI Governor decision, Sensex slipped 260 pts | Patrika News

Share Market को रास नहीं आए RBI Governor के फैसले, Sensex 260 अंक फिसला

Published: May 22, 2020 04:45:13 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

260.31 अंकों की गिरावट के साथ Sensex 30672.59 अंकों पर बंद
Nifty 50 67 अंकों की गिरावट के साथ 9039.25 अंकों पर हुआ बंद
Pharma, IT Sector में देखने को मिली तेजी, Tech भी बढ़त के साथ बंद

American economy will get 900 billion dollar, Stock market decline

American economy will get 900 billion dollar, Stock market decline

नई दिल्ली। रेपो रेट ( Repo Rate ) और रिवर्स रेपो रेट ( Reverse Repo Rate ) के अलावा तीन महीने का लोन मोराटोरियम ( Loan Moratorium ) जैसे बड़े ऐलान शेयर बाजार ( Share Market ) को बिल्कुल भी रास नहीं आए। सेंसेक्स ( Sensex ) 260 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 67 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुई। बैंकिंग और मेटल सेक्टर ( Metal Sector ) में गिरावट देखने को मिली है। वहीं विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली की गई। आईटी सेक्टर ( IT Sector ) और टेक सेक्टर ( Tech Sector ) में बढ़त देखने को मिली। वहीं फार्मा सेक्टर ( Pharma Sector ) में भी अच्छा सपोर्ट देखने को मिला। आपको बता दें कि आज सुबह से शेयर बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। रिलायंस ( Reliance ) और केकेआर ( KKR ) की डील भी शेयर बाजार को सपोर्ट नहीं कर सकी।

यह भी पढ़ेंः- RBI Governor: Interest Rates में कटौती से कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर

Share Market में गिरावट
आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। खासकर तब जब आरबीआई गवर्नर की ओर से बड़े-बडे ऐलान किए गए हैं। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 260.31 अंकों की बढ़त के साथ 30672.59 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 67 अंकों की गिरावट के साथ 9039.25 अंकों पर बंद हुआ है। छोटी और मझौली कंपनियों का इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई स्मॉल कैप 23.90 और बीएसई मिड-कैप 93.82 अंकों की गिरावट पर बंद हुआ है। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 94.70 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

यह भी पढ़ेंः- August तक Loan EMI से आम आदमी को राहत, इस तरह से उठा सकेंगे लाभ

Banking Sector में गिरावट
रिवर्स रेपो और रेपो रेट में कटौती के बाद से बैंकों का आरबीआई के पास रखे रुपए पर ब्याज कम हो गई है। जिसके बाद सेविंग्स और एफडी जैसे अकाउंट्स पर मिलने वाले ब्याज दर में भी कटौती हो जाएगी। वहीं दूसरी ओर बैंक को आरबीआई से मिलने वाला कर्ज भी सस्ता हो गया है। जिसका असर बैंकिंग सेक्टर में देखने को मिला है। बैंक एक्सचेंज 497.17 और बैंक निफ्टी 456.20 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 108.95 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। बीएसई मेटल 124.96 अंक, कैपिटल गुड्स 64.55, बीएसई एफएमसीजी 19.62, बीएसई ऑटो 48.79, तेल और गैस 17.17 और बीएसई पीएसयू 30.30 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। दूसरी ओर आईटी सेक्टर में 231.56 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। टेक सेक्टर 102.90 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बीएसई हेल्थकेयर 66.16 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ हैं।

यह भी पढ़ेंः- Interest Rates में कटौती से लेकर Loan Moratorium तक RBI Governor ने दी बड़ी राहतें

बढ़त और गिरावट वाले Shares
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयरों में 6.04 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं महिंद्रा एंड महिन्द्रा के शेयरों में 4.42 फीसदी और सिपला में 3.69 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। श्री सीमेंट्स के शेयर 3.42 फीसदी और इंफोसिस के शेयर 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। एक्सिस बैंक 5.67 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 5.08 फीसदी, बजाज फाइनसर्व 4.93 फीसदी, बजाज फाइनेंस 4.77 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक 4.39 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो