scriptकर्नाटक चुनावों के नतीजों से नहीं उबरा बाजार, सेंसेक्स में 156 अंकों की गिरावट | share market downfall continues after Karnataka assembly election 2018 | Patrika News

कर्नाटक चुनावों के नतीजों से नहीं उबरा बाजार, सेंसेक्स में 156 अंकों की गिरावट

Published: May 16, 2018 04:55:03 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को सेंसेक्स 156.06 अंकों की गिरावट के साथ 35,387.88 पर और निफ्टी 60.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,741.10 पर बंद हुआ।

Share market
नई दिल्‍ली। कर्नाटक चुनावों के नतीजों को आए दो दिन हो चुके हैं। उसके बाद भी शेयर बाजार में रौनक नहीं लौटी है। दूसरे दिन जब बाजार बंद हुआ तो सेंसेक्‍स में 150 से अधिक अंकों गिरावट देखने को मिली। वहीं निफ्टी में भी 60 अंकों से ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली। जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह बाजार रहने की आशंका है।
सेंसेक्‍स 156 अंक लुढका
देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 156.06 अंकों की गिरावट के साथ 35,387.88 पर और निफ्टी 60.75 अंकों की गिरावट के साथ 10,741.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 91.59 अंकों की गिरावट के साथ 35,452.35 पर खुला और 156.06 अंकों या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 35,387.88 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,543.89 के ऊपरी और 35,241.63 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में गिरावट और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 43.71 अंकों की गिरावट के साथ 16,024.86 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 10.56 अंकों की तेजी के साथ 17,536.01 पर बंद हुए।

ये भी पढ़ें : खराब वैश्विक संकेतों के बीच कमजोरी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 227 अंक फिसला, निफ्टी 10750 के करीब

निफ्टी भी कमजोरी के साथ हुआ बंद
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 49.9 अंकों की गिरावट के साथ 10,751.95 पर खुला और 60.75 अंकों या 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 10,741.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,790.45 के ऊपरी और 10,699.70 के निचले स्तर को छुआ।
इनमें रही तेजी और गिरावट
बीएसई के 19 में से 5 सेक्टरों में तेजी रही, जिनमें रियल्टी (1.99 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.65 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.18 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.11 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.05 फीसदी) शामिल रहे। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – ऊर्जा (1.75 फीसदी), तेल और गैस (1.58 फीसदी), बैंकिंग (1.17 फीसदी), वित्त (0.91 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.70 फीसदी)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो