scriptबैंकिंग सेक्टर के दम पर शेयर बाजार में दिखी रौनक, रिलायंस में लगातार गिरावट जारी | share market is bright on banking sector strength, Ril to decline | Patrika News

बैंकिंग सेक्टर के दम पर शेयर बाजार में दिखी रौनक, रिलायंस में लगातार गिरावट जारी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 03, 2020 04:06:27 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 503.55 अंकों की तेजी के साथ बंद, 40261.13 अंकों का दिखा कारोबार
144.35 अंकों की तेजी के साथ 11813.50 अंकों पर बंद हुआ निफ्टी 50
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में दिखी सुस्ती, एक फीसदी की गिरावट

share

share

नई दिल्ली। भले ही आज शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली हो, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्रीज के निवेशकों का रंग आज भी उड़ा हुआ दिखाई दिया। रिलायंस के शेयरों में आज एक फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली। वैसे सेंसेक्स बैंकिंग शेयरों के दम पर 500 से ज्यादा अंकों की तेजी कायम रखने में कामयाब रहा। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 में 144 अंकों की तेजी देखने को मिली। आईसीआईसीआई के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली। वहीं एचडीएफसी और एसबीआई के शेयरों में बढ़त देखने को मिली है।

शेयर बाजार में देखने को मिली रौनक
आज शेयर बाजार में काफी दिनों के बाद रौनक देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंंसेक्स 503.55 अंकों की अंकों की तेजी के साथ 40261.13 अंकों पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 144.35 अंकों की बढ़त के साथ 11813.50 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 60.70 और बीएसई मिड-कैप 61.17 अंकों की तेजी के साथ बंद हुए हैं। वहीं विदेश निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 125.30 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

बैंकिंग सेक्टर में लगातार दूसरे दिन मजबूती
बैंकिंग सेक्टर में लगातार दूसरे दिन मजबूती देखने को मिली है। बैंक एक्सचेंज 902.13 और बैंक निफ्टी 780.30 अंकों की तेजी देखने को मिली। दूसरीह ओर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 339.83, बीएसई ऑटो 251.84 और बीएसई हेल्थकेयर 234.21 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। बीएसई मेटल 165.74, कैपिटल गुड्स 121.22, बीएसई पीएसयू 57.85 और बीएसई एफएमसीजी 24.27 में अंकों की बढ़त देखने को मिली है। दूसरी ओर बीएसई आईटी 14.13, तेल और गैस 16.05 और बीएसई टेक 18.05 में गिरावट है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 6.32 फीसदी की तेजी देखने को मिली। वहीं हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.27 फीसदी की मेजी के साथ बंद हुआ। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 204.75, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन और पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी देखने को मिली। गिरावट वाले शेयरों में यूपीएल 6.35 फीसदी, एनटीपीसी 3.64 फीसदी, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.44 फीसदी, नेस्ले इंडिया 1.30 फीसदी और एचसीएल टेक्नॉलजी के शेयरों में 1.02 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो