script100 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त | Share market Live 24 July 2018: BSE NSE Open with up | Patrika News

100 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त

locationनई दिल्लीPublished: Jul 24, 2018 09:59:12 am

Submitted by:

Manoj Kumar

शेयर बाजार Live Updates 24 जुलाई 2018: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और निफ्टी तेजी के साथ खुले।

Sensex

100 अंकों की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बढ़त

नई दिल्ली। अमरीकी बाजारों में मिले-जुले रूख और एशियाई बाजार में रही बढ़त का असर मंगलवार 24 जुलाई 2018 को भारतीय बाजार में भी दिखाई दिया। मंगलवार को देश के प्रमुख शेयर बाजारों बंबई स्टॉक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार में तेजी देखी गई और यह सोमवार के 36,749 के मुकाबले करीब 100 अंकों की बढ़त के 36868 पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी तेजी रही और यह 47 अंकों की बढ़त के साथ 11132 पर पहुंच गया। मंगलवार को सुबह के सत्र में स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी तेजी दिखी। सुबह के समय बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 15905 के पार पहुंच गया, जबकि मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा।
अमरीकी शेयरों में रहा मिला-जुला रूझान

कुछ प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बीच सोमवार को अमरीकी शेयर मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 13.83 अंकों यानी 0.06 फीसदी की कमजोरी के साथ 25,044.29 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 5.15 अंकों यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 2,806.98 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 21.67 अंकों यानी 0.28 फीसदी की बढ़त के साथ 7,841.87 पर बंद हुआ।
अमरीकी डॉलर में रहा उछाल

अमरीकी डॉलर में अन्य मुद्राओं के मुकाबले सोमवार के कारोबार में मजबूती का रुख रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में सोमवार को बीते सत्र में यूरो 1.1725 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.1691 डॉलर पर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.3135 डॉलर के मुकाबले घटकर 1.3101 डॉलर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबारी सत्र में 0.7425 डॉलर के मुकाबले लुढ़ककर 0.7378 डॉलर रहा। डॉलर सूचकांक 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 94.667 रहा।
एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजे आज

इस सप्ताह कई कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश करेंगी। इससे बाजार की चाल प्रभावित हो सकती है। एशियन पेंट्स के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे आज आएंगे। अंबुजा सीमेंट्स, हीरो मोटोकॉर्प और लार्सन एंड टूब्रो की अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे बुधवार (25 जुलाई) को जारी किए जाएंगे। भारती-एयरटेल, डॉ. रेड्डी लेबोरेटोरीज, आईटीसी, मारुति सुजुकी इंडिया और यस बैंक अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे गुरुवार (26 जुलाई) को जारी करेंगे। एचसीएस टेक्नॉलजीज और आईसीआईसीआई बैंक अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे शुक्रवार (27 जुलाई) को जारी करेंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो