scriptशेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, 11600 अंकों पर निफ्टी | share market news: Sensex rises 100 points, Nifty at 11,600 points | Patrika News

शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, 11600 अंकों पर निफ्टी

Published: Apr 11, 2019 09:25:57 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

बुधवार की गिरावट के बाद गुरुवार को सेंसेक्स की तेज शुरूआत
निफ्टी 21 अंकों की बढ़त के साथ 11605 अंकों पर खुला
ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर बाजार में दिखार्इ दी तेजी

Sensex

शेयर बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 100 अंकों की तेजी, 11600 अंकों पर निफ्टी

नर्इ दिल्ली। ग्लोबल संकेतों अच्छे होने आैर अमरीकी बाजार के सपाट से बंद होने की वजह से भारतीय शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुला है। शेयर बाजार के खुलते ही सेंसेक्स में 100 से ज्यादा की अंकों की तेजी देखी गर्इ है। वहीं दूसरी आेर निफ्टी 11,600 से ज्यादा अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखार्इ दे रहा है। अगर बात एशियार्इ बाजारों की बात करें तो सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं दूसरी आेर अमरीकी डाआे भी सपाट होकर बंद हुआ है। आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार 354 अंक गिरकर बंद हुआ था।

सेंसेक्स आैर निफ्टी में तेजी
गुरुवार को शेयर बाजार में सेंसेक्स आैर निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में बांबे स्टाॅक एक्सचेंज कस प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 108.31 अंकों की तेजी के साथ 38693.66 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी आेर नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 20.65 अंकों की बढ़त के साथ 11604.95 अंकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है। आपको बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 354 अंक आैर निफ्टी 88 अंक नीचे गिरकर 11 584 अंकों पर आ गया था।

ग्लोबल मार्केट सपाट
यूएस मार्केट की बात करें तो कल के कारोबार में डाओ सपाट बंद हुआ। बोइंग की गिरावट से बाजार पर दबाव देखने को मिला। कल एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.4 फीसदी और नैस्डैक 0.7 फीसदी चढ़कर बंद हुए। उधर क्रूड फिर उबाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट कल 1.5 फीसदी चढ़कर 72 डॉलर के करीब पहुंच कर बंद हुआ। ब्रेंट ने फिर 5 महीने की ऊंचाई छुई है। यूएस में गैसोलीन इंवेंटरी 77 लाख बैरल घटी है। गैसोलीन इंवेंटरी अनुमान से ज्यादा घटने से क्रूड उछला है। यूएस क्रूड इंवेंटरी 70 लाख बैरल बढ़ी है। उधर मार्च में ओपेक सप्लाई 5 लाख बैरल प्रति दिन घटी है। ओपेक सप्लाई चार साल के निचले स्तर पर है। अमरीकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 190.44 अंक यानि 0.72 फीसदी की कमजोरी के साथ 26150.58 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 44.61 अंक यानि 0.56 फीसदी की कमजोरी के साथ 7909.28 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 17.57 अंक यानि 0.61 फीसदी की कमजोरी के साथ 2878.20 के स्तर पर बंद हुआ है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो