scriptहरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़ोतरी आैर निफ्टी 10,600 अंकों के पार | Share market on green mark, Sensex gain 250 points nifty across 10600 | Patrika News

हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़ोतरी आैर निफ्टी 10,600 अंकों के पार

locationनई दिल्लीPublished: Oct 17, 2018 09:27:09 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स मौजूदा समय में 380.90 अंकों की बढ़त के साथ 35543.38 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखार्इ दे रहा है। वहीं निफ्टी 103.95 अंकों की बढ़त के साथ 10688.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

Sensex

हरे निशान पर खुले बाजार, सेंसेक्स में 250 अंकों की बढ़ोतरी आैर निफ्टी मामूली बढ़त

नर्इ दिल्ली। लगातार तीसरे दिन में शेयर बाजार में बहार देखने को मिल रही है। शेयर बाजार के खुलते ही शुरूआती कारोबार हरे निशान पर है। जिससे निवेशक भी खुश दिखार्इ दे रहे हैं। जहां सेंसेक्स 1.13 फीसदी के अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी आेर निफ्टी में भी तेजी दिखार्इ दे रही है। निफ्टी में 1.15 फीसदी की बढ़त दिखार्इ दी है। आपको बता दें कि आज बुधवार को सेंसेक्स 249.18 की बढ़त के साथ 35411.66 पर अंकों पर खुला है। वहीं निफ्टी 17.85 की बढ़त के साथ 10602.60 अंकों पर खुला है।

बढ़त के साथ करोबार
मौजूदा समय में शेयर बाजार में रौनक दिखार्इ दे रही है। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की बात करें तो मौजूदा समय में 380.90 अंकों की बढ़त के साथ 35543.38 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखार्इ दे रहा है। वहीं निफ्टी 103.95 अंकों की बढ़त के साथ 10688.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि काफी दिनों के बाद निफ्टी ने 10,600 अंकों के आंकड़े को छुआ है। पिछले कुछ समय में क्रूड आॅयल में तेजी आैर रुपए में आर्इ गिरावट की वजह से शेयर बाजार काफी नीचे आ चुका था। अब पिछले दिनों से बाजार ने अपनी रिकवरी शुरू की है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो