scriptशेयर बाजार में देखने को मिली रौनक, सेंसेक्स आैर निफ्टी में तेजी | share market open with green mark, sensex and nifty gain | Patrika News

शेयर बाजार में देखने को मिली रौनक, सेंसेक्स आैर निफ्टी में तेजी

Published: Nov 29, 2018 09:39:38 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 280.34 अंकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है। वहीं निफ्टी में 79.85 अंकों की बढ़त दिख रही है।

Sensex

शेयर बाजार में देखने को मिली रौनक, सेंसेक्स आैर निफ्टी में तेजी

नर्इ दिल्ली। वैश्विक मार्केट से मिले संकेतों की वजह से देश का घरेलू शेयर बाजार बढ़त की आेर दिखार्इ दे रहा है। सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों में रौनक दिखार्इ दे रही है। जहां सेंसेक्स 280.34 अंकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है। वहीं निफ्टी में 79.85 अंकों की बढ़त दिख रही है। इससे पहले सेंसेक्स आज 152.72 अंकों की बढ़त के साथ 35869.67 अंकों पर खुला था। वहीं निफ्टी 45.75 अंकों की बढ़त के साथ 10774.60 अंकों पर खुला था। वहीं दूसरी आेर बीएसर्इ स्माॅलकैप आैर बीएसर्इ मिडकैप में भी खरीदारी दिखार्इ दे रही है।

शेयर बाजार में तेजी
आज गुरुवार को शेयर बाजार में रौनक दिखार्इ दे रही है। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 35997.29 अंकों पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी तेजी दिखार्इ दे रही है। निफ्टी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 10808.70 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसर्इ स्माॅलकैप की करें तो 29.31 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं बीएसर्इ मिडकैप में 34.34 अकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है। वहीं निफ्टी मिडकैप में 0.19 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दूसरी आेर निफ्टी स्माॅलकैप में 0.21 फीसदी की बढ़त दिख रही है।

हरे निशान पर सेक्टोरियल इंडेक्स
अगर बात सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आॅटो आैर बैंकिंग सेक्टर में तेजी दिखार्इ दे रही है। जहां आॅटो 122.98 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंक एक्सचेंज आैर बैंक निफ्टी क्रमशः 183.50 आैर 183.65 अंकों की बढ़त पर है। आर्इटी सेक्टर में 118.78 अंकों का इजाफा देखने को मिल रहा है। मेटल में 150.55अंकों की आैर आॅयल कंपनियों में 143.87 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। बाकी सेक्टर भी हरे निशान पर कारोबार कर अच्छे संकेत दे रहे हैं।

रुपए में देखने को मिली मजबूती
डॉलर के मुकाबले रुपए में आज जोरदार बढ़त देखने को मिली है। रुपया आज 51 पैसे की शानदार बढ़त के साथ 70.11 के स्तर पर खुला है जो 28 अगस्त के बाद का शीर्ष स्तर है। रुपए में कल भी मजबूती देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 14 पैसे बढ़त के साथ 70.62 के स्तर पर बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो