script15 श्रमिकों के फर्जी निकले प्रमाण-पत्र | fake certificates | Patrika News

15 श्रमिकों के फर्जी निकले प्रमाण-पत्र

locationनई दिल्लीPublished: Feb 16, 2017 11:50:00 am

Submitted by:

gaurav khandelwal

दौसा . संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल से पंजीकृत मेडिकल बोर्ड अब पूरी तरह संदेह के घेरे में आ गया है।

15 workers were fake certificates

15 workers were fake certificates

दौसा . संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल से पंजीकृत मेडिकल बोर्ड अब पूरी तरह संदेह के घेरे में आ गया है। दूसरे दिन बुधवार को लगाए गए शिविर में 70 श्रमिकों को न्यूमोकोनोसिस मेडिकल बोर्ड दौसा द्वारा जारी सिलिकोसिस पीडि़त होने के प्रमाण-पत्र एवं मेडिकल रिकॉर्ड की दोबारा जांच के लिए कलक्ट्रेट में बुलाया गया।
 इसमें 15 श्रमिकों प्रमाण-पत्र फर्जी पाए गए। एक श्रमिक मौके से ही भाग गया और 14 श्रमिक आए ही नहीं। हालांकि इसमें 40 श्रमिकों को के प्रमाण-पत्र सही पाए गए।

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में 12 जनवरी के अंक में ‘धन के लिए टपकी लार, पड़ रहे है बीमारÓ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर मामले का उजागर किया गया था। इससे श्रम विभाग में हड़कम्प मच गया और विभाग द्वारा गत दिनों श्रमिकों को नोटिस भेजकर दोबारा जांच के लिए बुलाया गया था। 

ट्रेंडिंग वीडियो