scriptShare Market Update: कमजोर शुरुआत के बाद सुधरा बाजार, निफ्टी 10700 के पार | Share Market Opens on Flat note sensex nifty falls | Patrika News

Share Market Update: कमजोर शुरुआत के बाद सुधरा बाजार, निफ्टी 10700 के पार

locationनई दिल्लीPublished: Jul 03, 2018 11:40:35 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

सेंसेक्स आज 32 अंक लुढ़ककर 35231 के स्तर पर खुला। 50 शेयरों वाले एनएसर्इ निफ्टी की बात करें तो ये भी 11 अंक फिसलकर 10645 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

share market

Share Market: सपाट स्तर पर खुला बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट

मुंबर्इ। चीन आैर अमरीका के बीच चल रहे ट्रेड वाॅर के बाद शेयर बाजार में आज तेजी नहीं देखने को मिल रही है। इसके पहले सुबह में शेयर बाजार की शुरुअात सपाट स्तर पर हुर्इ है। बाजार का ये सपाट चाल एशियार्इ बाजारों में दिखी कमजोरी के वजह से हुर्इ है। अमरीका अौर चीन के बीच चल रहे ट्रेड वाॅर लगातार वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारों में कमजाेरी का कारण बना हुआ है। 30 शेयरों वाला बीएसर्इ सेंसेक्स आज 32 अंक लुढ़ककर 35231 के स्तर पर खुला। 50 शेयरों वाले एनएसर्इ निफ्टी की बात करें तो ये भी 11 अंक फिसलकर 10645 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज के कारोबार में हीरो मोटोकाॅर्प, टीसीएस, डाॅ रेड्डीज लैब्स, बजाज आॅटो, कोल इंडिया के शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिल रहा है। जबकि, वेदांता, ग्रासिम, भारती इंफ्राटेल, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक, एचडीएफसी, टाइटन कंपनी, मारूति सुजुकत्र, सिप्ला, यस बैंक, पीएनबी आैर बैंक आॅफ बड़ौदा के शेयरों में दबाव देखने को मिल रहा है।


स्माॅलकैप आैर मिडकैप इंडेक्स भी आज लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 66 अंक लुढ़ककर 15854 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो ये भी 62 अंक की गिरावट के साथ 15273 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सीएनएक्स मिडकैप भी 95 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ 17968 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सुबह 10:37 बजे- इस समय बाजार में एक सिमित दायरे में कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आज ब्रेंट क्रुड आॅयल 77.85 डाॅलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इस समय वेदांता, भारती इंफ्राटेल के स्टाॅक्स में 3 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है वहीं आेएनजीसी के स्टाॅक्स में 3.5 फीसदी की तेजी आर्इ है।


सुबह 9:40 बजे – मंगलवार को कारोबार के आधे घंटे के बाद बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है। हालांकि एशियार्इ बाजारों में गिरावट का दौर जारी है। फिलहाल बीएसर्इ सेंसेक्स 18 अंकों की गिरावट के साथ 35282 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 3 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 10661 के सपाट स्तर पर है।


अधिकतर सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी केवले आर्इटी, आॅटो आैर आॅयल एंड गैस के शेयर ही हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। इनके अलावा बाकी सभी सेक्टोरिलय इंंडेक्स में बिकवाली का माहौल देखने को मिल रहा है। लाल निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स में कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा आैर मेटल सेक्टर शामिल हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें भी 56 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके बाद ये 26174 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


एशियार्इ बाजारों का हाल

आज सभी एशियार्इ बाजारों में जोरदार गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केर्इ 170 अंक लुढ़ककर 21642 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं चीन के हैंग सेंग 827 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की जा रही है। जिसके बाद ये 28127 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान इंडेक्स भी 44 अंको टूटकर 10734 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघार्इ कम्पोजिट की बात करें तो इसमें भी 68 अंकों की कमजोरी देखन को मिल रही है।


10 पैसे टूटकर खुला रुपया

डाॅलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार रुपये की शुरुआत गिरावट के साथ हुर्इ। डाॅलर के मुकाबले रुपया आज 10 पैसे टूटकर 68.90 के स्तर पर खुला। इसके पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भी रुपये में कमजोरी दर्ज की गर्इ थी। बीते दिन रुपया 33 पैसे टूटकर 68.80 के स्तर पर बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो