scriptमामूली तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 32509 पर कर  रहा कारोबार | Share market opens with marginal high, sensex is at 32509 | Patrika News

मामूली तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 32509 पर कर  रहा कारोबार

Published: Aug 01, 2017 12:00:00 pm

Submitted by:

manish ranjan

 निफ्टी 10090 पर खुला तो सेंसेक्स 40 अंको की बढ़त के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 10099 पर और सेेंसेक्स 32567 पर कारोबार कर रहा हैं।

Share Market

Share Market

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों मे सुस्ती के साथ मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। निफ्टी 10090 पर खुला तो सेंसेक्स 40 अंको की बढ़त के साथ खुला। फिलहाल सेंसेक्स 10083 पर और सेेंसेक्स 32508 पर कारोबार कर रहा हैं। आज मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिली हैं। आज ही आरबीआई की मौद्रिक नीति की बैठक भी होनी हैं। आरबीआई बुधवार को अपनी नई मौद्रिक नीति की घोषणा करेगी। इस बैठक में निवेशकों को ब्याज दरों में कटौती की घोषण की उम्मीद भी हैं। 



बीएसई के मिडकैप मे मात्र 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी केवल 0.4 फीसदी ही मजबूत हुआ हैं। बैंकि ग, ऑटो, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी और ऑयल एंड गैस के शेयरो में खरीदारी देखने को मिली हैं। 



फिलहाल दिग्गज शेयरों में टेक महिंद्रा, हिंडाल्को, विप्रो, आईओसी, आयशर मोटर्स, अदानी पोटर््स, टाटा स्टील, सन फार्मा, और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरो में 7-0.9 फीदी तक उछले हैं। वहीं एचडीएफसी, ल्यूपिन, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर्स 1.7-0.4 फीसदी तक फिसले हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो