scriptमामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 32,343 पर और निफ्टी 10,081 पर खुला | Share market opens with slight margin Sensex at 32343 and Nifty open at 10081 | Patrika News

मामूली बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 32,343 पर और निफ्टी 10,081 पर खुला

Published: Aug 08, 2017 10:45:00 am

Submitted by:

manish ranjan

 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 70 अंक के बढ़त के साथ 32,343 पर और 50 शेयरों वाला निफ्टी 24 अंको की बढ़त के साथ 10,081 पर खुला।
 

Share market

नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला। निफ्टी 10,100 के आंकड़े के तरफ बढ़ते दिखाई दिया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 70 अंक के बढ़त के साथ 32,343 पर और 50 शेयरों वाला निफ्टी 24 अंको की बढ़त के साथ 10,081 पर खुला।

 

पहले तिमाही के बाद टाटा स्टील के ब्रोकरेज हाउस टार्गेट में बढ़ोतरी के बाद इसके शेंयर में 2 फीसदी का फायदा हुआ। भारती एयरटेल के शेयर में एक फीसदी का इजाफा हुआ और भारती इंफ्राटेल के पुराने स्टेक बेचने के बाद शेयर में 3 फीसदी का गिरावट देखा गया। बैंक ऑफ बड़ौदा, आयशर माटर्स, बजाज ऑटो और सन फार्मा के शेयर आधे फीसदी चढ़ें तो वहीं आईओसी, बीपीसीएल और डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयरों पर दबाव देखने को मिला।

 

एनएसई पर आने वाले हर दो शेयर के लिए लगभग दो शेयर उन्नत होने के वजह से निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। नाल्को, सिंटेक्स इंडस्ट्रीज, जेएसपीएल और आइडिया सेल्यूलर को 3 फीसदी का फायदा हुआ।

 

विदेशी पार्टफोलियो वाले निवेशकों में एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों मे सबसे ज्यादा 20 शेयरों की खरीदारी हुई, जबकि ने सबसे ज्यादा बिकवाली की। डा लाल पैथ लैब्स द्वारा मजबूत जून तिमाही और बांग्लादेश में कंपनी के अधिग्रहण का लाभ मिला। इसके वजह से कंपनी के शेयर में 3.3 फीसदी का फायदा हुआ। कंपनी ने बीते 30 जून को समाप्त तिमाही में अपने समेकित शुद्ध लाभ में 11 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की हैं, जो पिछले साल की समान तिमाही में 40 करोड़ रूपए का शुद्ध लाभ के मुकाबले 44.4 करोड़ रूपए रहा।

 

एनएसई के प्री ओपनिंग के कारोबार मे सिंटेक्स प्लांट 130 रूपए प्रति शेयर पर सेटल हुआ। बैकिंग और वित्तिय और तेल शेयरों में बिक्रि दबाव के कारण निफ्टी 10,000 स्तर के साथ इक्विटी बेंचमार्क को शुरूआती लाभ मिला।

 

किर्लोस्कर ब्रदर्स ने 16 महीने मेेें 100 फीसदी रिटर्न दिया

दो हजार चार सौ करोड़ रूपए से ज्यादा की कंसालिडेटेड ऑर्डर बुक करने वाली कंपनी किर्लोस्कर ब्रदर्स का शेयर बाजार पर पिछले सालभर में शानदार प्रदर्शन रहा हैं। इस स्माल कैप मैन्युफैचरर ने इस दौरान निवेशकों की संपदा महल 16 महीनों में दोगुनी से ज्यादा कर दी थी। इस कंपनी का शेयर का भाव 29 मार्च 2016 को 113.50 रूपए था। 3 अगस्त 2017 को इसका भाव 259.90 रूपए पर पहुंच चुका था। इसे दौरान बेंंचमार्क सेंसेक्स में 29 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो