scriptशेयर बाजार में भारी गिरावट, सेेेंसेक्स लुढक़कर 31,212 पर पहुंचा तो निफ्टी भी 9880 के नीचे | Share market slips drastically Nifty below 9880 | Patrika News

शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेेेंसेक्स लुढक़कर 31,212 पर पहुंचा तो निफ्टी भी 9880 के नीचे

locationनई दिल्लीPublished: Sep 27, 2017 03:34:06 pm

Submitted by:

manish ranjan

सेंसेक्स 80 अंक चढक़र 31,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी में अभी सपाट चाल देखने को मिल रहा है।

Share market

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर मार्केट की शुरूआत बढ़त के साथ हुआ। आज के कारोबार के शुरूआत मे सेंसेक्स 80 अंक चढक़र 31,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है तो वहीं निफ्टी में अभी सपाट चाल देखने को मिल रहा है। निफ्टी 9880 के स्तर के आसपास है। मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई के मिडकैप मे 0.4 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रहा है तो वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

 

फिलहाल शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिला रहा है। दोपहर 2:45 मिनट पर सेंसेक्स में 387 अंक लुढक़कर 31,212 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी में भी गिरावट देखने को मिल रहा है। निफ्टी 131 अंक गिरकर 9739 के स्तर पर पहुंच गया है।


सेक्टोरियल इंडेक्स को देखें तो इसमें बैकिंग, ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आईटी, ऑयल एंड गैस के शेयरों में अच्छी लिवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 58 अंको की बढ़त के साथ 24,257 के स्तर पर पहुंच गया है। हेल्थकेयर और मेटल के शयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।


दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें अंबुजा सीमेंट्स, बॉश, एसीसी, कोटक महिन्द्रा, मारूती सुजुकी, भारती हेवी इलेक्ट्रिकल्स, टीसीएस और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर्स ग्रीन जोन मे कारोबार कर रहे है। सन फार्मा, कोल इंडिया, हिंडाल्को, भारत पेट्रोलियम, अडानी पोटर््स, भारती एयरटेल और इंफोसिस के शयर्स रेड जोन में कारोबार कर रहे है।


एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार

बुधवार को एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। नॉर्थ कोरिया में चल रहे तनाव के चलते इंवेस्टर्स अभी सचेत दिख रहे है। जापान का निक्केई 60 अंक गिरकर 20,270 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं हैंग सेंग 113 अंको की बढ़त के साथ 27,626 अंक पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी की बात करें तो ये अभी सपाट चाल पर कारोबार कर रहा है। कोस्पी मात्र एक अंक बढक़र 2375 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों की बात करेंं तो यहां भी मिला जुला ही संकेत देखने को मिल रहा है। मंगलवार को प्रमुख इंडेक्स डाओ जोंस मामूली गिरावट के साथ 22284 के स्तर पर करोबार बंद किया। वहीं नैस्डेक की बात करें तो ये भी सपाट चाल के साथ बंद हुआ।


मजबूती के साथ खुला रुपया

बुधवार को रुपए की मजबूत शुरूआत हुई है। डॉलर के मुकाबाले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 65.36 के स्तर पर खुला। इसके पहले मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपया अपने 6 महीने के निचले स्तर पर लुढक़ गया था। पिछले तीन महीनें मे गिरकर रुपया 3 फीसदी कमजोर हो गया है। अनुमान है कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 64.74 से 66.18 के बीच में ट्रेड करेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो