scriptशेयर बाजार की सुस्त शुरूआत, 0.2 फीसदी के बढ़त के साथ खुला | share market opens with the increase 0.2 percent | Patrika News

शेयर बाजार की सुस्त शुरूआत, 0.2 फीसदी के बढ़त के साथ खुला

Published: Jul 26, 2017 10:31:00 am

Submitted by:

manish ranjan

 मंगलवार को निफ्टी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बुधवार को शेयर मार्केट की धीमी शुरूआत हुई। बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी केवल 0.2 फीसदी के बढ़त के साथ खुला। 

Share Market

Share Market

नई दिल्ली। मंगलवार को निफ्टी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बुधवार को शेयर मार्केट की धीमी शुरूआत हुई। बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी केवल 0.2 फीसदी के बढ़त के साथ खुला। फिलहाल सेेंसेक्स 32300 पर और 9988 पर कारोबार कर रहा है। 



मिडकैप और स्मालकैप के शेयरों में हल्की खरीदारी देखने को मिल रही हैैं। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की बढ़त देखने को मिली तो वहीं निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। बीएसई के स्माल कैप इंडेक्स भी 0.3 फीसदी मजबूत हुआ है। 



एक तरफ ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पावर शेयर और रियल्टी के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहीं वहीं आईटी, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स के शेयरों में कम खरीदारी देखने को मिल रहीं हैं। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो