script

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 33258 पर, रुपया 7 पैसे मजबूत

locationनई दिल्लीPublished: Mar 22, 2018 10:50:41 am

Submitted by:

manish ranjan

सेंसेक्स 121 अंक चढ़कर 33,258 के स्तर पर आैर निफ्टी 35 अंको की बढ़ोतरी के साथ 10,190 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Share Market

नर्इ दिल्ली। आज गुरुवार को शेयर बाजार के शुरूआती दौर में बढ़त देखने को मिला। इसी बढ़त के साथ प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 0.25 फीसदी यानि 71 अंको की बढ़त के साथ 33,207 के स्तर पर खुला। जबिक निफ्टी में भी 12 अंको की मामूली बढ़त देखने को मिला। इसी बढ़त के साथ आज निफ्टी 10,167 के स्तर पर खुला। बाजार में शुरूआती दौर में मिडकैप आैर स्माॅलकैप के शेयरों में भी हल्की बढ़त देखने को मिली। बीएसइ का मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में 0.30 फीसदी की बढ़त रही जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.30 फीसदी की बढ़त देखी गर्इ।


सुबह 10:15 बजे – फिलहाल शेयर बाजार में बढ़त का दौर जारी हैं। सुबह 10:15 बजे भी सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है।फिलहाल सेंसेक्स 121 अंक चढ़कर 33,258 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 35 अंको की बढ़ोतरी के साथ 10,190 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसइ के मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी हल्की लिवाली देखने को मिल रही है। हालांकि सीएनएक्स मिडकैप के शेयरों ने गिरावट का रुख किया है।


पीएसयू सेक्टर में कमजोरी

सेक्टोरिलयल इंडेक्स की बात करें तो इसमें बैंकिंग सेक्टर में कनिष्क गोल्ड के मामले की मार देखने को मिल रही है।पीएसयू बैंक आैर बैंक निफ्टी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं बाकी सभी इंडेेक्स हरे निशान पर कारोबाकर रहे हैं। बैंक निफ्टी में 4 अंको की गिरावट के साथ 24,251 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैं। वहीं पीएसयू बैंको के शेयर में 11 अंको की गिरावट देखने को मिल रही है। अन्य सेक्टर्स की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर में सबसे ज्यादा खरीदारी देखने को मिल रही है। आॅटो सेक्टर में थोड़ी सुस्ती देखने को मिल रही है।


आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों में आेएनजीसी, सन फार्मा, जी एंटरटेनमेंट, इंडियाबुल्स हाउसिंग फायनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज आैर इंडसइंंड बैंक शीर्ष फायदेवाले शेयर में शामिल है। वहीं नुकसान वाले शेयरो में हिंदुस्तान पेट्रोलियम काॅरपोरेशन, विप्रो, इंडियन आॅयल, एनटीपीसी , एसबीआइ आैर आइसीआइसीआइ बैंक के शेयर शामिल है। सबसे ज्यादा बिकवाली हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयरे में देखने को मिल रहा है।


रुपए 7 पैसे मजबूत

आज हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन रुपए की शुरूआत बढ़त के साथ हुर्इ है। आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे बढ़कर 65.13 के स्तर पर खुला। इसके पहले बुधवार को डाॅलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की गिरावट के साथ 65.20 पर बंद हुआ था।

ट्रेंडिंग वीडियो