scriptशेयर बाजारः भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स 36841 अंक पर बंद, निफ्टी भी 11143 पर | Share Market recovered after havoc sensex falls by 280 points | Patrika News

शेयर बाजारः भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स 36841 अंक पर बंद, निफ्टी भी 11143 पर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 21, 2018 04:56:33 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 279.62 अंकों की गिरावट के साथ 36,841.60 पर और निफ्टी 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,143.10 पर बंद हुआ।

share market

शेयर बाजारः भारी गिरावट के बाद सेंसेक्स 36841 अंक पर बंद, निफ्टी भी 11143 पर

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गर्इ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 279.62 अंकों की गिरावट के साथ 36,841.60 पर और निफ्टी 91.25 अंकों की गिरावट के साथ 11,143.10 पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 157.67 अंकों की तेजी के साथ 37,278.89 पर खुला और 279.62 अंकों या 0.75 फीसदी गिरावट के साथ 36,841.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,489.24 के ऊपरी और 35,993.64 के निचले स्तर को छुआ।


बाजार में अचानक दिखी बिकवाली
शुक्रवार को दोपहर 1 बजे शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसर्इ सेंसेक्स आैर एनएसर्इ निफ्टी दोपहर के कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट के साथ कारोबार करते हुए दिखार्इ दिए। दोपहर 1:30 बजे तक दोनों इंडेक्स में 2 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गर्इ। डीएचएफएल काॅमर्स पेपर्स डिफाॅल्ट की खबर के बाद बाजार में अचानक भारी गिरावट देखने को मिली। बीएसर्इ सेंसेक्स आज 37,489 के उपरी स्तर से 1495 अंक की जोरदार गिरावट के बाद 35,933 के स्तर पर पहुंच गया। डीएचएफएल के स्टाॅक्स में अबतक 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है। शेयर बाजार में इस भारी गिरावट का एक आैर कारण निजी क्षेत्र के बैंक यस बैंक के शेयरों में आर्इ भारी बिकवाली भी है।


दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,346.80 के ऊपरी और 10,866.45 के निचले स्तर को छुआ। बीएसई के 19 में से केवल एक सेक्टर तेल और गैस (1.50 फीसदी) में तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -रियल्टी (3.48 फीसदी), बैंकिंग (3.13 फीसदी), वित्त (2.51 फीसदी), बिजली (1.91 फीसदी) और स्वास्थ्य (1.66 फीसदी)।


तुरंत दिखी बाजार में रिकवरी
हालांकि इस जबरदस्त गिरावट के बाद बाजार में तुरंत रिकवरी भी देखने को मिली। दोपहर 1:45 बजे तक सेंसेक्स में 200 अंकों की रिकवरी देखने को मिली। जबकि निफ्टी भी 77 अंकों की गिरावट के साथ 11,156 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दरअसल शुक्रवार को कारोबार के दौरान बाजार में दोपहर 1 बजे के करीब अचानक से भारी बिकवाली देखने को मिली। इसके बाद सेंसेक्स 1495 अंक टूट गया अौर निफ्टी भी 10,900 के नीचे फिसल गया। बिकवाली इतनी तेज थी कि महज एक मिनट के अंदर सेंसेक्स 800 अंक लुढ़क गया। लेकिन थोड़ी देर बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली आैर सेंसेक्स 700 अंकों की बढ़त बनाने में कामयाब रहा। इस दौरान फाइनेंशियल सेक्टर में सबसे अधिक बिकवाली देखने को मिली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो