scriptशेयर बाजार में रिकवरी, 350 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11000 के उपर | Share Market recovers in last session sensex closes with 350 high | Patrika News

शेयर बाजार में रिकवरी, 350 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11000 के उपर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 25, 2018 04:29:01 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 347 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 36652 के स्तर पर आैर निफ्टी 100 अंक की उछाल के साथ 11067 के साथ बंद हुआ।

share market

शेयर बाजार में रिकवरी, 350 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी 11000 के उपर

नर्इ दिल्ली। सप्ताह के दूसरा कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार के अंतिम कारोबारी सत्र में रिकवरी देखने काे मिली। फाइनेंशियल सेक्टर के साथ-साथ आॅटो, मेटल, फार्मा आर्इटी सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। इन सेकटर्स में तेजी से मंगलवार को बेंचमार्क बढ़क के साथ बंद हुए। अंतिम कारोबारी सत्र के बाद सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर आैर निफ्टी भी 11,000 के उपर बंद होने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तान पर भारी पड़ रही भारत से खटास, हर साल हो रहा अरबों का नुकसान

हालांकि दूसरे सेक्टर्स में एनर्जी आैर इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स में बिकवाली का दौर देखने को मिला है। जबकि बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी की तेजी की बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 347 अंक यानी 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 36652 के स्तर पर आैर निफ्टी 100 अंक की उछाल के साथ 11067 के साथ बंद हुआ।


कैसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों पर नजर डालें तो हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंशियल काॅर्पोरेशन, कोटक महिन्द्रा बैंक, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, मारुति सुजुकी इंडिया अौर हिंदुस्तान यूनीलीवर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। जबकि इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल, यस बैंक, गेल इंडिया, पावर ग्रिड काॅर्पोरेशन आॅफ इंडिया, कोल इंडिया, अदानी पोर्ट्स आैर टाटा स्टील के शेयर्स लाल निशान पर बंद हुए।

यह भी पढ़ें – अब PNB, OBC और आंध्रा बैंक का होगा विलय

सपाट स्तर पर खुला था बाजार
मंगलवार को बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुर्इ थी। लेकिन बाजार खुलने के कुछ मिनटों बाद ही बिकवाली का दौर पर एक बार फिर शुरू हो गया। मंगलवार सुबह सेंसेक्स 107 अंक गिरकर आैर निफ्टी भी 42 अंकों की गिरावट के साथ खुला था। सुबह के कारोबार के दौरान मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी हल्की गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि थोड़ी देर बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो