scriptChina और India के बीच तकरार हुई कम, Share Market निवेशकों की जेब हुई गर्म | share market rise for 4th consecutive day, sensex closed up 519 points | Patrika News

China और India के बीच तकरार हुई कम, Share Market निवेशकों की जेब हुई गर्म

Published: Jun 23, 2020 05:26:22 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

Sensex 519 अंकों की बढ़त के साथ 35430 अंकों पर हुआ बंद
Nifty 50 में देखने को मिली 160 अंकों की तेजी, 10,471 अंकों पर बंद
Market Investors को Market बंद होने तक 2.20 लाख करोड़ का फायदा

Share Market

share market rise for 4th consecutive day, sensex closed up 519 points

नई दिल्ली। भारत और चीन सीमा विवाद ( India China Tension ) हल्का पड़ता दिखाई दे रहा है। आज दोनों देशों की बीच बातचीत का असर भी सकारात्मक रहा है। जिसकी वजह से भारतीय शेयर बाजार ( Indian Share Market ) में तेजी देखने को मिली है। बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ है। वहीं बाजार निवेशकों ( Share Market Investors ) को एक ही दिन में 2.20 लाख करोड़ का फायदा हुआ है। आपको बता दें बीते चार कारोबारी दिनों में बाजार में बढ़त देखने को ही मिली है। बैंकिंग ( Banking Sector ), कैपिटल गुड्स ( Capital Goods ) और बाकी सेक्टर्स में तेजी देखने को मिली है। लार्सन एंड टर्बो के शेयरों ( Larsen And Turbo Shares ) में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Make in India और Atma Nirbhar Bharat के लिए Modi Govt का बड़ा कदम, GeM में जुड़ा नया नियम

शेयर बाजार रहा गर्म
चीन के साथ सीमा विवाद को लेकर सकारात्मक बातचीत के बीच शेयर बाजार में गर्मजोशी देखने को मिली। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 519 अंकों की बढ़त के साथ 35,430.43 अंकों पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचख्कांक निफ्टी 50 करीब 160 अंकों की बढ़त के साथ 10,471 अंकों पर बंद हुआ है। बीएसई स्मॉल कैप 224.23 अंक और बीएसई मिड-कैप 220.80 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 225.10 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

लालू यादव की राह पर Indian Railway, कुछ इस तरह से लड़ेगा कोरोना से जंग

बैंकिंग सेक्टर तेजी के साथ बंद
आज सेक्टोरल इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ है। बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी 618.10 और 556.55 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स सेक्टर में 517.89 अंकों की तेजी देखने को मिली है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 272.15, बीएसई हेल्थकेयर 241.86, बीएसई आईटी 223.90, बीएसई एफएमसीजी 198.17, बीएसई ऑटो 142.02, बीएसई मेटल 126.66, बीएसई पीएसयू 111.98, बीएसई टेक 99.28 और तेल और गैस 20.96 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ है।

Donald Trump के फैसले से भारत के 1.84 लाख Professionals का सपना टूटा

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो एलएंडटी के शेयरों में आज 6.63 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं बजाज फाइनेंस के शेयर 6.52 फीसदी, इंडसइंड बैंक 6.23 फीसदी, एनटीपीसी 5.72 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली। गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1.45 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं भारती एयरटेल 0.39 फीसदी, मारुति सुजुकी इंडिया 0.16 फीसदी और वेदांता के शेयरों में 0.05 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

Aurangabad में 87.62 रुपए पहुंचा Petrol Price, Jaipur में Diesel Price 80 रुपए के पार

निवेशकों को हुआ 2.20 लाख करोड़ का फायदा
बाजार में इस तेजी की वजह से आज शेयर बाजार निवेशकों को अच्छा फायदा हुआ है। आंकड़ों की बात करें तो आज निवेशकों को 2.20 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। सोमवार को जब बाजार बंद हुआ था तब बीएसई मार्केट कैप 1,39,03,112.30 करोड़ रही थी। वहीं आज बीएसई मार्केट कैप 1,41,23,635.71 करोड़ रुपए पर आ गया। यानी निवेशकों को 2,20,524 करोड़ रुपए फायदा हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो