scriptवैश्विक कमजोरी और आईएमएफ के पूर्वानुमान की वजह से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 60 अंक नीचे, 11650 अंकों पर निफ्टी | share market: sensex drop 60 prints, nifty down below 11650 | Patrika News

वैश्विक कमजोरी और आईएमएफ के पूर्वानुमान की वजह से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 60 अंक नीचे, 11650 अंकों पर निफ्टी

Published: Apr 10, 2019 09:49:16 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 38916.29 अंकों पर कर रहा है कारोबार
टीसीएस और एचडीएफसी जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

Sensex

वैश्विक कमजोरी और आईएमएफ के पूर्वानुमान की वजह से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 60 अंक नीचे, 11650 अंकों पर निफ्टी

नई दिल्ली। आईएमएफ की भारत की ग्रोथ रेट को लेकर पूर्वानुमान रिपोर्ट और अमरीकी और एशियाई बाजारों ममें कमजोरी आने से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स में करीब 60 अंकों की गिरावट देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 11,650 अंकों पर संघर्ष करता हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें आईएमएफ ने अपनी रिपोर्ट में पूर्वानुमान लगाया है कि 0.2 फीसदी कम कर 7.3 कर दिया है। आपको बता दें कि मंगलवार को शेयर बाजार 239 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ था। लेकिन शाम को आईएमएफ कस पूर्वानुमान और एशियाई बाजारों के कमजोरी के खुलने की वजह से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
मौजूदा समय में शेयर बाजार गिरावट पर है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स की बात करें तो वो 22.93 अंकों की गिरावट के साथ 38916.29 अंकों पर कारोबार कर रहा हैै। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचंकाक 4.15 अंकों की गिरावट के साथ 11667.80 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई मिडकैप की बात करें तो 34.66 अंक और बीएसई स्मॉलकैप 28.58 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

सेक्टोरियल इंडेक्स
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें ऑयल, मेटल और कंज्यूमर ड्यूरेबल में तेजी देखने को मिल रही है। तीनों क्रमश: 82.89, 61.01 और 58.60 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। फार्मा सेक्टर में 33.69 और एनर्जी सेक्टर में 34.13 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर ऑटो सेक्टर में 7.28 और फाइनेंस में 10.17 अंकों की गिरावट दिखाई दे रही है। बैंक एक्सचेंज भी 0.31 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात बढ़त वाले शेयरों की करें तो सिपला के शेयरों में 1.91 फीसदी, इंडियाबुल 1.57 फीसदी, कोल इंडिया 1.34, ओएनसीजी 1.21 फीसदी की तेजी दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टीसीएस में 1.43, एचडीएफसी 0.96, हीरो मोटर्स 0.094 और हिंडाल्कों के शेयरों में 0.87 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो