scriptRBI गर्वनर की नियुक्ति आैर चुनावी नतीजों से शेयर बाजार में तेजी, 128 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स | Share Market sensex nifty surges amidst appointment of RBI governer | Patrika News

RBI गर्वनर की नियुक्ति आैर चुनावी नतीजों से शेयर बाजार में तेजी, 128 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स

locationनई दिल्लीPublished: Dec 12, 2018 09:54:24 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

बीएसर्इ का 30 अंकों का प्रमुख इंडेक्स यानी सेंसेक्स 128 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 35278 के स्तर पर खुला। निफ्टी 33 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 10582 के स्तर पर खुला।

Share Market

RBI गर्वनर की नियुक्ति आैर चुनावी नतीजों से शेयर बाजार में तेजी, 128 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स

नर्इ दिल्ली। पांच राज्यों में चुनावी नतीजों आैर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआर्इ) के नए गवर्नर की नियुक्ति के बाद बुधवार को सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुर्इ है। दिन के शुरुआती कारोबार में बीएसर्इ का 30 अंकों का प्रमुख इंडेक्स यानी सेंसेक्स 128 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 35278 के स्तर पर खुला। एनएसर्इ के निफ्टी इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली। निफ्टी 33 अंक यानी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 10582 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही यस बैंक के शेयरों में 3 फीसदी से भी अधिक की तेजी देखने को मिल रही है। बता दें कि यस बैंक के बोर्ड मीटिंग में राणा कपूर के बाद अगले चेयरमैन को लेकर चर्चा होने वाला है।


मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 33 अंकों की उछाल के साथ 14092 के स्तर पर खुला। जबकि सीएनएक्स का मिडकैप इंडेक्स 70 अंकों की तेजी के साथ 17042 के स्तर पर दिन के कारोबार की शुरुआत की। बीएसर्इ के मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें 54 अंकों की तेजी के साथ 14723 के स्तर पर खुला।


सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर खुले

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज सभी सेक्टोरियल इंडेक्स की शुरुआत हरे निशान पर हुर्इ। इनमें आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आर्इटी, मेटल आैर अाॅयल एंड गैस सेक्टर शामिल है। इनमें सबसे अधिक तेजी आॅटो सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी पिछले दिन के बिकवाली के बाद आज 122 अंकों की तेजी के साथ 26286 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


35 पैसे की कमजोरी के साथ खुला रुपया

रुपये की शुरुआत आज भारी कमजोरी के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 35 पैसे टूटकर 72.20 के स्तर पर खुला है। कल के कारोबर में रुपया निचले स्तरों से शानदार रिकवरी दिखाते हुए 51 पैसे की कमजोरी के साथ 71.85 के स्तर पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में एक वक्त डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत 72 के पार चली गई थी।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो