scriptतेज शुरुआत के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 430 अंक टूटा, निफ्टी 10,249 पर | Share market slides after good start nifty at 10249 | Patrika News

तेज शुरुआत के बाद शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 430 अंक टूटा, निफ्टी 10,249 पर

locationनई दिल्लीPublished: Mar 06, 2018 05:09:15 pm

Submitted by:

manish ranjan

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,060.13 के ऊपरी और 33,209.76 के निचले स्तर को छुआ।

Share Market

मुंबई। मंगलवार को देश के शेयर बाजार में शुरुआती तेजी के बाद से गिरावट दर्ज कि गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 429.58 अंकों की गिरावट के साथ 33,317.20 पर और निफ्टी 109.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,249.25 पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 300.65 अंकों की तेजी के साथ 34,047.43 पर खुला और 429.58 अंकों या 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 33,317.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,060.13 के ऊपरी और 33,209.76 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 61.65 अंकों की तेजी के साथ 10,420.50 पर खुला और 109.60 अंकों या 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 10,249.25 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,441.35 के ऊपरी और 10,215.90 के निचले स्तर को छुआ।


बीएसई के 19 सेक्टरों में गिरावट का रहा

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 136.57 अंकों की गिरावट के साथ 16,167.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 235.92 अंकों की गिरावट के साथ 17,652.32 पर बंद हुआ। बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट रही, जिनमें रियल्टी (2.21 फीसदी), दूरसंचार (1.68 फीसदी), बैंकिंग (1.44 फीसदी), वाहन (1.36 फीसदी) और वित्त (1.35 फीसदी) प्रमुख रहे।


बैंकिंग समेत इन सेक्टर में दिखा लिवाली

मंगलवार को आईसीआईसआई बैंक की प्रमुख चंदो कोचर और एक्सिस बैंक की प्रमुख शिखा शर्मा के समन की खबरों की बीच तेज शुरुआत के बाद भी दोपहर से बाजार में उठा-पटक का दौर देखने को मिला। जिसके वजह से सेंसेक्स में 430 अंको की गिरावट देखने को मिला। बैंक सेक्टर के अलावा ऑटो, एफएमसीजी, आईटी और मेटल सेक्टर में भी गिरावट देखने को मिला। हालांकि सुबह में बाजार खुलने के दौरान वैश्विक बाजार से मिले संकेतो के बाद बाजार की शुरुआत तेज देखने को मिली। इसके पहले सोमवार को अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्टील पर टैरिफ लगाने की आशंका के चलते सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट का माहौल था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो