scriptरिकॉर्ड स्तर से फिसलकर बंद हुआ शेयर बाजार, सपाट स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी | Share market slipped at record level, Sensex Nifty close at flat level | Patrika News
बाजार

रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर बंद हुआ शेयर बाजार, सपाट स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

सेंसेक्स करीब 8 अंकों की बढ़त के साथ 41681.54 अंकों पर हुआ बंद
निफ्टी 50 12.10 अंकों की बढ़त के साथ 12271.80 अंकों पर बंद हुआ
ऑटो और फार्मा सेक्टर में देखने को मिली बिकवाली, दबाव में स्मॉलकैप

Dec 20, 2019 / 05:05 pm

Saurabh Sharma

Corona raises investor concern, may decline in stock market again

Corona raises investor concern, may decline in stock market again

नई दिल्ली। आज शेयर बाजार ( share market ) के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचकर हुई बिकवाली के दबाव में सपाट स्तर पर बंद हुआ। बीते कुछ दिनों से बढ़त के साथ कारोबार कर रहे ऑटो और फार्मा सेक्टर में आज दोपहर में बिकवाली देखने को मिली। जिसके बाद शेयर बाजार में दबाव बढ़ गया। वहीं छोटी कंपनियों की ओर से भी सपोर्ट नहीं मिला और यह इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुआ। आंकड़ों की बात करें बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ( sensex ) 7.62 अंकों की बढ़त के साथ 41681.54 अंकों पर सपाट स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) 12.10 अंकों की बढ़त के साथ 12271.80 अंकों बंद हुआ। जबकि आज निफ्टी 12300 अंकों के काफी करीब पहुंच गया था।

यह भी पढ़ेंः- विदेशों से हो रहा है प्याज का आयात, सब्जी में नहीं मिल रहा स्वाद

बड़े सेक्टर्स में देखने को मिली बिकवाली
आज ऑटो और फार्मा सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली। ऑटो सेक्टर 67.64 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं फार्मा सेक्टर में 57.05 अंकों की गिरावट देखने को मिली। कैपिटल गुड्स 17.65, बीएसई एफएमसीजी 2.81 और तेल और गैस 13.69 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीं बबात बढ़त वाले सेक्टर्स की करें तो बैंक एक्सचेंज 110.31 और बैंक निफ्टी 143.50 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 296.07 अंकों की बड़ी बढ़त देखने को मिली। आईटी 11.74, मेटल 54.04, पीएसयू 69.40 और टेक 20.52 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- आर्थिक मंदी के बीच सुप्रीम कोर्ट ने बदला अपना 5 साल पुराना आदेश

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो नेस्ले इंडिया के शेयर का नाम सबसे आगे है। कंपनी का शेयर 4.01 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ है। टाइटन कंपनी 3.70 फीसदी, टाटा स्टील 3.19 फीसदी, यस बैंक 3.01 फीसदी और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 2.96 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर वेदांता के शेयरों में 3.41 फीसदी, कोटक महिन्द्रा बैंक 2.13 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.79 फीसदी, आईटीसी 1.31 फीसदी और आयशर मोटर्स के शेयरों में 0.92 फीसदी की गिरावट वाले देखने को मिली है।

Home / Business / Market News / रिकॉर्ड स्तर से फिसलकर बंद हुआ शेयर बाजार, सपाट स्तर पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो