scriptसाल के पहले दिन बाजार में तेजी बरकरार | Share market closes above 26000 on the first day of 2016 | Patrika News

साल के पहले दिन बाजार में तेजी बरकरार

Published: Jan 01, 2016 04:23:00 pm

सेंसेक्स 43.36 अंक चढ़कर 26160.90 अंक पर, जबकि निफ्टी 16.85 अंक बढ़कर 7963.20 अंक पर बंद हुआ

Sensex

Sensex

मुंबई। घरेलू स्तर पर सीमित दायरे में हुए कारोबार के बीच ऑटो, बैंङ्क्षकग, पूंजीगत वस्तुएं और रियल्टी समूह की कंपनियों में निवेशकों की दमदार लिवाली की बदौलत नए साल के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी बरकरार रही। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 43.36 अंक अर्थात 0.17 फीसदी की मजबूती के साथ 26160.90 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16.85 अंक अर्थात 0.21 फीसदी बढ़कर 7963.20 अंक पर रहा। नववर्ष पर अवकाश के कारण विदेशी बाजारों में कारोबार नहीं हुआ।

बाजार ने कमजोर शुरुआत की, लेकिन बड़ी कंपनियों कोल इंडिया, एसबीआई, टाटा मोटर्स और अदानी पोट्र्स की 2.76 फीसदी तक की उछाल से बाजार को लगातार दूसरे दिन बढ़त बनाने में मदद मिली। वहीं, अदानी पावर, कांकॉर और रिलायंस इंफ्रा जैसी मझौली कंपनियों में नौ फीसदी से अधिक की तेजी और इंडोटेक, वंदना और उजास जैसी छोटी कंपनियों की 20 फीसदी तक की छलांग से बाजार को मजबूत समर्थन मिला।

इस दौरान टेक और आईटी समूह की 0.34 फीसदी की गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष समूहों में तेजी रही। रियल्टी समूह में सर्वाधिक 1.99 फीसदी की मजबूती रही। इसके अलावा अन्य समूहों में 1.48 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई में कुल 2951 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1990 बढ़त और 834 गिरावट पर रहे जबकि 127 में कोयी बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में कुल 1452 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1028 में लिवाली और 390 में बिकवाली देखी गई जबकि 34 में टिकाव रहा।

सेंसेक्स की शुरुआत कमजोर रही और यह करीब 16 अंक उतरकर 26101.50 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में कुछ देर बाद ही 26008.20 अंक के न्यूनतम स्तर तक लुढ़क गया। बीच सत्र बाद तक इसमें उतार-चढ़ाव का रुख बना रहा, लेकिन इसके बाद अचानक हुई लिवाली की बदौलत अंतिम कारोबारी घंटे में यह 26197.27 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में गत दिवस के 26117.54 अंक के मुकाबले 43.36 अंक चढ़कर 26160.90 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी भी करीब आठ अंक फिसलकर 7938.45 अंक पर खुला और बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 7909.80 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। लिवाली के बल पर अंतिम कारोबारी घंटे में यह 7972.55 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ। अंत में पिछले दिवस के 7946.35 अंक की तुलना में 16.85 अंक बढ़कर 7963.20 अंक पर रहा। इस दौरान बड़ी कंपनियों के मुकाबले बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक तेजी रही। मिडकैप 0.92 फीसदी उछलकर 11245.42 अंक और स्मॉलकैप 0.88 फीसदी की बढ़ोतरी लेकर 11940.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तीस में से 17 कंपनियों में तेजी रही जबकि अन्य शेष कंपनियों के शेयरों के भाव गिरे। टाटा मोटर्स ने सर्वाधिक 2.66 फीसदी का मुनाफा कमाया। इसके अलावा आईटीसी, एक्सिस बैंक, रेड्डीज लैब, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, ल्युपिन, मारुति, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिप्ला, एलएंडटी, भेल, एसबीआई, कोल इंडिया और अदानी पोट्र्स के शेयरों में 0.02 से 2.65 फीसदी तक मजबूती रही। गेल को सबसे अधिक 1.49 फीसदी का नुकसान हुआ। इसके अलावा इंफोसिस, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, सन फार्मा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, विप्रो, ङ्क्षहदुस्तान यूनिलीवर, एमएंडएम, टाटा स्टील, टीसीएस और एनटीपीसी के शेयर भी 0.13 से 1.03 फीसदी तक टूटे।

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार सुबह गिरावट का रुख देखने को मिल रहा है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.25 बजे 98.92 अंकों यानी 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,018.62 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 21 अंकों यानी 0.26 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,925.35 पर कारोबार करते नजर आए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 16.04 अंकों की कमजोरी के साथ 26,101.50 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.9 अंकों की कमजोरी के साथ 7,938.45 पर खुला।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो