script300 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10700 के नीचे, यस बैंक के शेयर्स 6 फीसदी टूटे | Share Market slumps sensex falls by 300 points nifty below 10700 | Patrika News

300 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10700 के नीचे, यस बैंक के शेयर्स 6 फीसदी टूटे

locationनई दिल्लीPublished: Nov 20, 2018 04:40:21 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स 300 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के बाद 35474 के स्तर पर व एनएसर्इ का निफ्टी में 107 अंक यानी 1 फीसदी लुढ़ककर 10,656 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market

300 अंक लुढ़ककर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10700 के नीचे, यस बैंक के शेयर्स 6 फीसदी टूटे

नर्इ दिल्ली। वैश्विक बाजार में कमजोरी के बाद सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गर्इ। घरेलू बाजार में यह कमजोरी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआर्इ ) के बैठक पूरा होने के बाद आर्इ है। इसके पहले सोमवार को शेयर बाजार बाजार में तेजी देखी गर्इ थी। रिलायंस, एचडीएफसी, इन्फोसिस व आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक सबसे अधिक गिरावट देखने को मिली। यस बैंक के शेयर में भी 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। पूरे दिन के कारोबार के अंत में बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स 300 अंक यानी 0.84 फीसदी की गिरावट के बाद 35474 के स्तर पर व एनएसर्इ का निफ्टी में 107 अंक यानी 1 फीसदी लुढ़ककर 10,656 के स्तर पर बंद हुआ।


मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स का हाल

मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में भी बिकवाली देखने को मिली। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ वहीं निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 100 इंडेक्स भी 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसर्इ के स्माॅलकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।


सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर बंद

पूरे दिन के कारोबार के बाद अंतिम कारोबारी सत्र में सभी सेक्टोरियल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें आॅटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आर्इटी, फार्मा, मेटल, आॅयल एंड गैस व पीएसयू बैंक के शेयर्स शामिल हैं। सबसे अधिक गिरावट मेटल सेक्टर में देखने काे मिली।


6 फीसदी से अधिक टूटे यस बैंक के शेयर्स

दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें आज गेल इंडिया, अदानी पोर्ट्स एंड एसर्इजेड, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज, महिंद्रा एंड महिंद्रा व एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। इनमें 0.06 फीसदी से लेकर 2.79 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। वहीं गिरावट वाले दिग्गज शेयरों में यस बैंक, हिंडाल्को एंटरप्राइज, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, विप्रो, डाॅ रेड्डीज लैबोरेटरीज, टाटा स्टील, वेदांता व एनटीपीसी के शेयर शामिल हैं। इन शेयरों में 2.42 फीसदी से लेकर 6.10 फीसदी तक गिरावट देखने को मिल रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो