scriptमूडीज के रेटिंग ने बढ़ाई बाजार की तेजी, सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी भी 10,300 के पार | Share market surges after Moodys ratings improve for India | Patrika News

मूडीज के रेटिंग ने बढ़ाई बाजार की तेजी, सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी भी 10,300 के पार

locationनई दिल्लीPublished: Nov 17, 2017 01:44:13 pm

Submitted by:

manish ranjan

भारत की रेटिंग बढऩे का असर निफ्टी में भी देखने को मिला। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी 116 अंक बढक़र 10,331 पर पहुंच गया।

Share Market

नई दिल्ली। वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 13 साल बाद भारत के रेटिंग बढ़ाई है। रेटिंग बढऩे की खबर के बाद से आज शेयर बाजार में काफी जोश देखने को मिल रहा है। आज बाजार खुलने के साथ ही सेंसेक्स में 282 अंक की उछाल देखने को मिली जिसके बाद से यह 33,388 के स्तर पर पहुंच गया। भारत की रेटिंग बढऩे का असर निफ्टी में भी देखने को मिला। आज के शुरुआती कारोबार में निफ्टी भी 110 अंक बढक़र 10,325 पर पहुंच गया। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी जोश देखने को मिला।


सुबह 10:45 बजे – आज सुबह से ही शेयर बाजार में लगातार बढ़त देखने को मिल रहा है। सुबह 10:45 पर सेंसेक्स में 380 अंक का उछाल देखने को मिल रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 33,486 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी की बात करें तो इसमें भी 116 अंको की उछाल देखने को मिल रहा जिसके बाद ये 10,331 के स्तर पर पहुंच गया।


आईटी सेक्टर टूटा

आज के सेक्टोरियल इंडेक्स में आईटी सेक्टर को छोडक़र बाकी सभी शेयरों में अच्छा करोबार देखने को मिल रहा है। ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और ऑयल एंड गैस के शेयरो में खरीदारी देखने को मिल रहा है। सबसे तेज खरीदारी मेटल सेक्टर में देखने को मिल रही है। वहीं केवल आईटी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिल रही है। पीएसयू बैंको की बात करें तो इसमें भी 126 अंको की जबरदस्त बढ़ते देखने को मिल रहा है। बैंक निफ्टी भी 405 अंक चढक़र 25,852 के स्तर पर पहुंच गया है।


हैवीवेट शेयरो में यस बैंक, वेदांता, सिप्ला, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में अच्छी लिवाली देखने को मिल रही है। जबकि इंफोसिस, टेक महिन्द्रा, भारती इंफ्राटेल, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, विप्रो, डॉ रेड्डीज लैब्स के शेयरो में बिकवाली देखने को मिल रही है।


रुपए में भी मजबूती

रेटिंग में सुधार का असर आज रुपए पर भी देखने को मिला। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 60 पैसे की जबरदस्त मजबूती के साथ 64.72 के स्तर पर खुला। इसके पहले गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे टूटकर 65.32 के स्तर पर बंद हुआ था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो