scriptशेयर बाजार की तेज शुरूआत, निफ्टी 10,100 के पार | Share market surges Nifty crosses 10100 level | Patrika News

शेयर बाजार की तेज शुरूआत, निफ्टी 10,100 के पार

locationनई दिल्लीPublished: Sep 14, 2017 10:07:12 am

Submitted by:

manish ranjan

बढ़त के साथ बाजार खुलने के बाद निफ्टी एक बार फिर 10,100 के स्तर के पार पहुंच गया तो वहीं सेंसेक्स भी 32,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Share market

नई दिल्ली। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरूआती रूख मे तेजी देखने को मिला। सभी घरेलू बाजारों मे अच्छा करोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनो में बढ़त देखने को मिल रहा है। बढ़त के साथ बाजार खुलने के बाद निफ्टी एक बार फिर 10,100 के स्तर के पार पहुंच गया तो वहीं सेंसेक्स भी 32,250 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों मे भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स, निफ्टी का मिडकैप 100 और बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स में भी मजबूती देखने को मिल रहा है।

आईटी को छोड़ बाकी सारे इंडेक्स ग्रीन जोन मे कारोबार कर रहा है। बैंकिंग, ऑटो, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैमिटल गुड्स, कंज्यूूमर ड्यूरेबल्स, और ऑयल एंड गैस मे शेयरों मे अच्छी लिवाली देखने को मिल रही है। यदि दिग्गज शेयरों की बात करें तो इसमें बीपीसीएल, आओसी, सनफार्मा, ऑरोफार्मा, और टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयर्स मे सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रहा है। जबकि विप्रो, एचडीएफसी, एशियन पेन्ट्स, पावरग्रिड, और टेक महिन्द्रा के शेयर्स में गिरावट देखा जा रहा है।


अंतराष्ट्रीय बाजारों मे भी गिरावट

अंतराष्ट्रीय बाजारों मे गिरावट देखने को मिल रहा है। इस वजह से तमाम एशियाई बाजारों मे भी गिरावट का रूख देखने को मिल रहा है। जापान को निक्केई 0.22 फीसदी टूट कर 19,822 के स्तर पर करोबार कर रहा है, चीन का शंघाई 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 27,790 के स्तर पर और कोरिय को कोस्पी भी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 2361 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं यदि अमेरीकी बाजारों की बात करें तो बीते बुधवार को अमेरिकी बाजार मे बढ़त के साथ बंद हुआ था। प्रमुख इंडेक्स डाओ जोंस 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 6460 के स्तर पर करोबार के साथ बंद हुआ।


डॉलर के मुकाबले रुपए मे कमजोरी

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन रुपए की शुरूआत कमजोरी के साथ हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 64.17 के स्तर पर खुला। पिछले साल 6 दिसंबर के बाद यह रुपए का निचला स्तर है। इसके पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढक़र 63.99 के स्तर पर बंंद हुआ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो