scriptशेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स 32000 के पार तो निफ्टी 10,050 के आसपास | Share market surges sensex above 32000 nifty trades around 10050 | Patrika News

शेयर बाजार की मजबूत शुरूआत, सेंसेक्स 32000 के पार तो निफ्टी 10,050 के आसपास

locationनई दिल्लीPublished: Sep 12, 2017 10:24:00 am

Submitted by:

manish ranjan

 सेंसेक्स 130 अंको की मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया तो निफ्टी भी बढ़ते के साथ 10,050 तक पहुंच गया। सेंसेक्स की शुरूआत 32,029 के स्तर पर हुआ।
 

Share market
नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार की शुरूआत देखने को मिली। सेंसेक्स 130 अंको की मजबूती के साथ कारोबार शुरू किया तो निफ्टी भी बढ़ते के साथ 10,050 तक पहुंच गया। सेंसेक्स की शुरूआत 32,029 के स्तर पर हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रहा है। बीएसई का मिडकैप में 0.6 फीसदी का कारोबार देखने को मिला तो वहीं निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स मे भी 0.6 फीसदी की तेजी हुई है। बीएसई का स्मॉलकैप भी 0.75 फीसदी मजबूत हुआ। मिडकैप के शेयरों मे गोदरेज इंडस्ट्री, एचपीसीएल, इंडियन होटल्स और सीजी के शेयर उछले है तो वहीं टोरेंट फार्मा, सेंट्रल बैंक, बे्रयर क्रॉप, हैवेल्स इंडिया के शेयर टूटे है। स्मॉलकैप शेयरों की बात करें तो लिबर्टी शूज, एस्टेक लाइफ, प्रिमियर एक्सप्लोसिव के शेयर मजबूत हुए है जबकि न्यूलैंड लैब, डायमंड पावर, यूकाल फ्यूल आके प्ले के शेयर टूटे हैं।
ऑटो, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस के शेयरों मे अच्छी लिवाली को माहौल देखने को मिल रहा है। लेकिन आईटी और पावर के शेयरों थोड़ी बिकवाली देखी जा रही है। दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील, एसीसी, जी एंटरटेनमेंट, एशियन पेन्ट्स, हिंडाल्को, वेदांता, टाटा मोटर्स डीवीआर, कोटक महिन्द्रा बैंक और एलएंडटी के शेयर अच्छा कारोबार कर रहे हैं। वहीं टेक महिन्द्रा, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, सिप्ला, डॉ रेड्डी, ओएनजीसी और बजाज के शेयरें में गिरावट देखी जा रही है।
अंतराष्ट्रीय बाजारों मे मजबूती से एशियाई बाजारों मे भी रौनक देखने को मिल रही है। जापान को निक्केई एक फीसदी की बढ़त के साथ 19,741 के स्तर पर, चीन का शंघाई 0,07 फीसदी की बढ़त के साथ 2278 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.10 फीसदी की बढ़त के साथ 2361 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
रुपए में गिरावट

मंगलवार को रुपए की कमजोर शुरूआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे गिरकर 63.98 के स्तर पर खुला। सोमवार को भी डॉलर के मुकाबले रुपए में 15 पैसे की गिरावट देखने को मिली थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो