scriptसरकार के अाश्वासन के बाद भी लुढ़का बाजार: सेंसेक्स में 536 अंकों की गिरावट, निफ्टी 11 हजार के नीचे आया | Share Market today nifty hovers low after good start sensex at 36791 | Patrika News

सरकार के अाश्वासन के बाद भी लुढ़का बाजार: सेंसेक्स में 536 अंकों की गिरावट, निफ्टी 11 हजार के नीचे आया

locationनई दिल्लीPublished: Sep 24, 2018 04:28:15 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

बाजार में तरलता की कमी से गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों के स्टाॅक्स बिकवाली देखने को मिल रही है। सोमवार को अमरीकी डाॅलर के मुकाबले रुपए में भी गिरावट देखने को मिल रही है।

Share Market

शेयर बाजारः अच्छी बढ़त के बाद लुढ़का निफ्टी, सेंसेक्स 36791 के स्तर पर खुला

नर्इ दिल्ली। सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत के बाद बिकवाली का दौर एक बार फिर शुरू हो गया। दोपहर के कारोबारी सत्र के दौरान बाजार में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गर्इ। दोपहर 01:30 बजे बाजार सेंसेक्स में 535 अंकों की गिरावट दर्ज की गर्इ। निफ्टी में भी 175 अंकों की जोरदार गिरावट देखने को मिली। हालांकि, बाजार को संभालने के लिए सरकार की ओर से एनबीएफसी को लगातार वित्त पोषण दिए जाने के बाद भी बाजार में गिरावट का दौर जारी रहा और कारोबार दिवस के अंत में यह 536 अंकों की गिरावट के साथ 36,300 के करीब बंद हुआ। 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 176 अंकों की गिरावट के साथ 10,967.5 के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को अमरीकी डाॅलर के मुकाबले रुपए में भी गिरावट देखने को मिली।

 

12:50 बजे – आज दोपहर एक बजे के करीब बीएसर्इ सेंसेक्स 452 अंक लुढ़ककर 36,389 के स्तर पर आैर निफ्टी भी 92 अंकों की गिरावट के साथ 11,143 के स्तर पर कारेाबार करते हुए दिखार्इ दिया। इस दौरान बीएसर्इ मिडकैप एवं स्माॅलकैप इंडेक्स भी 2.54 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे।


कैसी रही थी बाजार की शुरुआत
शुक्रवार को भारी उथल-पुथल के बाद सोमवार (आज) को सप्ताह के पहले कारोबारी शेयर बाजार की शुरुआत सपाट स्तर पर हुर्इ। निफ्टी 11,100 के आसपास करोबार कर रहा है वहीं सेंसेेक्स में 50 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। आज कारोबारी सत्र की शुरुअात में बीएसर्इ सेंसेक्स 50 अंक यनी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 36791 के स्तर पर आैर निफ्टी 50 18 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 11,124 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों से आज तेल कंपनियों के स्टाॅक्स में तेजी देखने को मिल रहा है। वहीं इसका असर एविएशन सेक्टर की कंपनियों पर भी पड़ रहा है। आेएनजीसी, इन्फोसिस, सिप्ला आैर टेक महिन्द्रा के शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। यस बैंक, मारुति आैर बजाज फाइनेंस के शेयरों में बिकवाली का दौर देखने को मिल रहा है। डाॅलर के मुकाबले रुपया आज 72.42 के स्तर पर खुला।


मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार
मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स में भी बिकवाली देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में बीएसर्इ स्माॅल-कैप इंडेक्स में 160 अंकों की गिरावट दर्ज की गर्इ जिसके बाद ये 15,603 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसर्इ के ही मिडकैप इंडेक्स भी 125 अंक फिसलकर 15470 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सीएनएक्स में मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी 184 अंकों की भारी बिकवाली नजर आर्इ जिसके बाद ये 18163 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


तेल कंपनियों के स्टाॅक्स में तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स में सोमवार को शुरुआती सत्र में अधिकतर इंडेक्स लाल निशान पर कारोबार करते दिखार्इ दे रहे हैं। आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी आैर फार्मा सेक्टर में गिरावट देखने को मिल रहा है। वहीं कच्चे तेल के दाम में तेजी के बाद से आॅयल एंड गैस सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। इसके अलावा आर्इटी, मेटल अौर पीएसयू बैंक इंडेक्स भी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें भी 147 अंकों की बिकवाली देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 25449 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो