कारोबार

शेयर बाजारः 151 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10791 के स्तर पर

बीएसर्इ सेंसेक्स 151 अंकों की बढ़त के साथ 35,929 के स्तर पर अौर एनएसर्इ का निफ्टी 54 अंकाें की बढ़त के साथ 10,791 के स्तर पर बंद हुआ।

नई दिल्लीDec 13, 2018 / 03:52 pm

Ashutosh Verma

शेयर बाजारः 151 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10791 के स्तर पर

नर्इ दिल्ली। नए आरबीआर्इ गवर्नर के संबोधन के बाद लगातार तीसरे दिन भी घरेलू शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। अपने कार्यकाल के पहले दिन ही आरबीआर्इ गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि वो स्टेकहोल्डर्स से बात करने के बाद ही फैसले लेंगे। शक्तिकांत दास की नियुक्ति के बाद निवेशक बाजार को लेकर साकारात्मक दिखार्इ दे रहे हैं। सप्ताह के चौथे कारोबारी सत्र के अंत में बीएसर्इ सेंसेक्स 151 अंकों की बढ़त के साथ 35,929 के स्तर पर अौर एनएसर्इ का निफ्टी 54 अंकाें की बढ़त के साथ 10,791 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसर्इ मिडकैप इंडेक्स 65 अंक चढ़कर 15,105 के स्तर पर बंद हुआ जबकि बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 56 अंक चढ़कर 14,459 के स्तर पर बंद हुआ। सीएनएक्स मिडकैप में भी 41 अंकों की तेजी देखी गर्इ। यह 17,461 के स्तर पर बंद हुआ।


मेटल आैर फार्मा सेक्टर में मामूली बिकवाली

कारोबार के अंत में सेक्टोरियल इंडेक्स में अधिकांश सेक्टर्स हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आर्इटी आैर आॅयल एंड गैस सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। सबसे अधिक तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स आैर अाॅटो सेक्टर में रही। जबकि लाल निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स की बात करें तो इसमें फार्मा आैर मेटल सेक्टर शामिल हैं। बैंक निफ्टी 121 अंकों की तेजी के साथ 26,765 के स्तर पर बंद हुआ।


बढ़त के बाद लुढ़के यस बैंक के शेयर्स

दिनभर के कारोबार के बाद इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, टाइटन कंपनी, विप्रो, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, एलएंडटी के स्टाॅक्स हरे निशान पर बंद होने में कामयाब रहे। जबकि नुकसान वाले शेयरों की बात करें तो इसमें यस बैंक, सन फार्मा, टाटा स्टील, यूपीएल आैर जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर्स शामिल हैं। कारोबार में शुरुआती बढ़त के बाद यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिली है।


कैसी रही थी शुरुआत

बुधवार को बढ़त के साथ बंद होने के बाद गुरुवार को भी बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुर्इ थी। आज शुरुआती कारोबार में एक बार फिर यस बैंक के शेयरों में उछाल देखने को मिला। सभी सेक्टोरिलय इंडेक्स हरे निशान पर खुले। मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में अच्छी खरीदारी दर्ज की गर्इ। दिन के शुरुआती कारोबर में बीएसर्इ का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स यानी सेंसेक्स 233 अंक चढ़कर 34012 के स्तर पर आैर एनएसर्इ निफ्टी 68 अंक चढ़कर 10805 के स्तर पर खुला था।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / शेयर बाजारः 151 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10791 के स्तर पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.