scriptशेयर बाजारः 233 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10800 के पार | Share Market Today sensex and nifty surges yes bank shares climbs | Patrika News
बाजार

शेयर बाजारः 233 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10800 के पार

बीएसर्इ सेंसेक्स 233 अंक चढ़कर 34012 के स्तर पर आैर एनएसर्इ निफ्टी 68 अंक चढ़कर 10805 के स्तर पर बंद हुआ।

Dec 13, 2018 / 09:46 am

Ashutosh Verma

Share Market

शेयर बाजारः 233 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10800 के पार

नर्इ दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार पिछले की दिन काे बरकरार रहने में कामयाब रहा है। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बाजार में शुरुआती तेजी देखने को मिली। बीएसर्इ सेंसेक्स 233 अंक चढ़कर 34012 के स्तर पर आैर एनएसर्इ निफ्टी 68 अंक चढ़कर 10805 के स्तर पर बंद हुआ।


दिन के शुरुआती कारोबार में मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 116 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 53 अंक उछलकर 14457 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबिक बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 76 अंकों की तेजी के साथ 15117 के स्तर पर बंद हुअा। जबकि सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 100 अंकों की तेजी के साथ 17519 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर

इस सप्ताह में लगातार दूसरे कारोबारी सत्र सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर खुले है। इसके पहले पिछले दिन सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ था। आज आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, आर्इटी, मेटल, आॅयल एंड गैस सेक्टर शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक लिवाली आॅटो, मेटल आैर आॅयल एंड गैस सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी पर नजर डालें तो इसमें भी 174 अंकों की तेजी देखने को मिल रही जिसके बाद यह 26818 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


यस बैंक के शेयरों में उछाल

दिग्गज शेयरों पर नजर डालें तो इसमें यस बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन आॅयल काॅर्पोरेशन लिमिटेड, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, टाटा मोटर्स के स्टाॅक्स में तेजी देखने को मिल रही है। यस बैंक के शेयर्स में पिछले दिन भी 5 फीसदी की तेजी आर्इ थी। आज बैंक बोर्ड की बैठक में नए चेयरमैन के चुनाव का फैसला होना है। लाल निशान पर कारोबार करने वोल स्टाॅक्स में सन फार्मा, हीरो मोटोकाॅर्प आैर यूपीएल शामिल हैं।


डाॅलर के मुकाबले 30 पैसे की तेजी से खुला रुपया

रुपये में आज मजबूती के साथ कारोबार शुरु हुआ है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 30 पैसे बढ़कर 71.71 के स्तर पर खुला है। वहीं रुपये में कल कमजोरी देखने को मिली थी। डॉलर के मुकाबले रुपया कल 16 पैसे टूटकर 72.01 के स्तर पर बंद हुआ था।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / Market News / शेयर बाजारः 233 अंक चढ़कर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 10800 के पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो