कारोबार

हरे निशान पर खुलने के बाद लुढ़का शेयर बाजार, मेटल आैर फार्मा सेक्टर्स में तेजी

बीएसर्इ सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर 37700 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी भी 10 अंक बढ़कर 11399 के स्तर पर खुला।

नई दिल्लीAug 08, 2018 / 09:46 am

Ashutosh Verma

हरे निशान पर खुलने के बाद लुढ़का शेयर बाजार, मेटल आैर फार्मा सेक्टर्स में तेजी

मुंबर्इ। पिछले दिन लाल निशान पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक बार शेयर बाजार ने हल्की बढ़त के साथ आज के कारोबार की शुरुआत की। अाज बीएसर्इ सेंसेक्स 35 अंक चढ़कर 37700 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी भी 10 अंक बढ़कर 11399 के स्तर पर खुला। निफ्टी लगातार 11400 के आंकड़ें के आसपास कारोबार कर रहा है। निफ्टी की अगली नजर अब 11500 के जादुर्इ स्तर को पार करने पर होगी। मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स भी आज हरे निशान पर कारोबा की शुरुआत की है। बीएसर्इ मिडकैप इंडेक्स 24 अंक चढ़कर 16886 के स्तर पर आैर स्माॅलकैप इंडेक्स 20 अंक चढ़कर 16238 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। सीएनएक्स मिडकैप की बात करें तो ये भी 5 अंकों की हल्की बढ़त के साथ 19150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
अाज बुधवार के दिन सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो अार्इटी सेक्टर छोड़ बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं इसके पिछले दिन यानी मंगलावार को अधिकतर सेक्टोरियल इंडेकस लाल निशान पर बंद हुए थे। आज हरे निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स में आॅटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, फार्मा, एनर्जी, मेटल आैर आॅयल एंड गैस सेक्टर्स है। सबसे अधिक तेजी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी 40 अंकों की छलांग लगाकर 27915 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।


दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो हिंडाल्को, गेल इंडिया, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, जी एंटरटेनमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, सन फार्मा, आेएनजीसी,, महिंद्रा एंड महिंद्रा आैर टाटा मोटर्स के स्टाॅक्स में खरीदारी देखने को मिल रही है। इनमें 0.68 फीसदी से लेकर 1.62 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों में हाउसिंग डेवलपमेंट फायनेंस काॅर्पोरेशन, आर्इसीअार्इसीआर्इ बैंक, टाइटन कंपनी, एचसीएल टेक्नोलाॅजी, इंफोसिस, हिन्दुस्तान यूनीलीवर आैर येस बैंक के स्टाॅक्स शामिल हैं। इनमें 0.31 से 0.72 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।


एशियार्इ बाजारों मे तेजी
आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन एक बार फिर एशियार्इ शेयर बाजर में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केर्इ 120 अंकों की बड़ी बढ़त के साथ 22782 के स्तर पर कारोबार कर रहा है वहीं चीन का हैंगसेंग भी 93 अंकों की छलांग लगाकर 28342 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ताइवान सूचकांक में भी 100 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है जिसके बाद ये 11083 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। काेरिया कोस्पी की बात की करें तो ये भी 5 अंकों की मामूली बढ़त के बाद 2305 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Home / Business / हरे निशान पर खुलने के बाद लुढ़का शेयर बाजार, मेटल आैर फार्मा सेक्टर्स में तेजी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.