scriptदिसंबर तिमाही के नजीतों से पहले निवेशक सावधान, सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार | Share Market Today sensex nifty trade flat amid dec quarter results | Patrika News

दिसंबर तिमाही के नजीतों से पहले निवेशक सावधान, सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2019 09:52:12 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 51.33 अंक यानी 0.14 फीसी की हल्की बढ़त के साथ 35,901 के स्तर पर खुला जबकि एनएसर्इ का निफ्टी 9.60 अंक यानी 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10,762 के स्तर पर खुला।

Share Market

दिसंबर तिमाही के नजीतों से पहले निवेशका सावधान, सपाट स्तर पर खुला शेयर बाजार

नर्इ दिल्ली। वैश्विक बाजार में मिलाजुला कारेाबार के बाद सप्ताह के दूसरे काराेबारी दिन घरेलू शेयर बाजार सपाट स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,760 के करीब कारोबार करते हुए नजर आया। अधिकतर सेक्टर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे है। बीएसर्इ का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 51.33 अंक यानी 0.14 फीसी की हल्की बढ़त के साथ 35,901 के स्तर पर खुला जबकि एनएसर्इ का निफ्टी 9.60 अंक यानी 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 10,762 के स्तर पर खुला।


मिडकैप व स्माॅलकैप इंडेक्स में हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं लेकिन इनमें कुछ खास बढ़त नहीं देखने को मिल रही है। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 9 अंक चढ़कर 14600 के स्तर पर आैर बीएसर्इ का मिडकैप इंडेक्स 5 अंक की बढ़त के साथ 15152 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें भी 22 अंकाें की बढ़त देखने को मिल रही है जिसके बाद यह 17658 के कारोबार करते हुए नजर आ रहा है।


सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार

शुरुआती कारोबार के कुछ मिनटों बाद ही सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला काराेबार देखने को मिल रहा है। लाल निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स में आॅटो, कैपिटल गुड्स, फार्मा आैर मेटल सेक्टर में शामिल है। जबकि कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, आर्इटी, पीएसूय आैर आॅयल एंड गैसे सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी में पर नजर डालें तो यह भी 110 अंकों की बढ़त के साथ 27304 पर कारोबार कर रहा है।


क्या है दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयराें की बात करें तो इसमें भारती इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, मारुति सुजुकी इंडिया के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, बजाज आॅटो, डाॅ रेड्डीज लैबाेरेटरीज, आयशर मोटर्स, यस बैंक, बजाज फाइनेंस आैर सन फार्मा में बिकवाली नजर आ रही है।


वैश्विक बाजार में में मिला जुला कारोबार

अमरीकी शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 98.19 अंकों यानी 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 23,531.35 पर रहा। एसएंडपी 500 सूचकांक 17.75 अंकों यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 2,549.69 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 84.61 अंकों यानी 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ 6,823.47 पर रहा। चीन के शेयर गिरावट के साथ खुले। चीन के शेयर मंगलवार को गिरावट के साथ खुले। शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,530.3 पर रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, शेनझेन कंपोनेंट सूचकांक 0.25 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,381.61 रहा। चीन की मुद्रा युआन डॉलर के मुकाबले 115 आधार अंकों की बढ़त के साथ 6.8402 रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हाजिर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में युआन को प्रत्येक कारोबारी दिन केंद्रीय समता मूल्य से अधिकतम दो फीसदी कमजोर होने या मजबूत होने दिया जा सकता है। डॉलर के मुकाबले युआन का केंद्रीय समता मूल्य प्रत्येक कारोबारी दिन अंतरबैंक बाजार खुलने से पहले बाजार के विविध घटकों द्वारा पेश मूल्य के भारित औसत के बराबर होता है।


अमेरिकी डॉलर लुढ़का

अमरीकी डॉलर में सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिग में सोमवार को यूरो बीते कारोबार में 1.1398 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.1478 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड बीते कारोबार में 1.2740 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 1.2769 डॉलर रहा। आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते कारोबार में 0.7116 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7142 डॉलर रहा। डॉलर सूचकांक 0.54 फीसदी की कमजोरी के साथ 95.6675 पर रहा। डाॅलर के मुकाबले रुपए की बात करें तो यह पिछले दिन की तुलना में 12 पैसे की कमजोरी के साथ खुला। मंगलवार को रुपया 69.80 के स्तर पर खुला। इसके पहले डाॅलर के मुकाबले रुपया 69.86 के स्तर पर बंद हुअा था।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो