scriptरिकाॅर्ड तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 37800 के पार, Auto सेक्टर में जाेरदार तेजी | Share market tody sensex nifty opens on record high level | Patrika News

रिकाॅर्ड तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 37800 के पार, Auto सेक्टर में जाेरदार तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 07, 2018 09:41:46 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

बीएसर्इ सेंसेक्स 115 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 37807 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी 32 अंक यानी 0.28 फीसदी उछलकर 11419 के स्तर पर खुला।

Share Market

रिकाॅर्ड तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 37800 के पार, Auto सेक्टर में जाेरदार तेजी

मुंबर्इ। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत रिकाॅर्ड स्तर पर हुर्इ। पिछले दिन की तरह ही आज निफ्टी एक बार 11,400 के स्तर के उपर अौर सेंसेक्स 100 अंकों की बढ़त के साथ खुला। आज कारोबार के शुरुअात के दौरान बीएसर्इ सेंसेक्स 115 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 37807 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी भी 32 अंक यानी 0.28 फीसदी उछलकर 11419 के स्तर पर खुला। बाजर में साकारात्मका की वजह से 464 शेयर्स में बढ़त तो वहीं 119 शेयर्स में गिरावट देखने को मिला। जबकि 60 शेयर्स में कोर्इ बदलाव नहीं हुआ। मिडकैप आैर स्माॅलकैप इंडेक्स भी हरे निशान पर आज के कारोबार की शुरुआत की है। बीएसर्इ का स्माॅलकैप इंडेक्स 33 अंकों की तेजी के साथ 16932 आैर मिडकैप इंडेक्स 44 अंकों के साथ 16293 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं सीएनएक्स मिडकेप इंडेक्स की बात करें तो ये भी 68 अंकाें की बढ़त के साथ 19267 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।


आज एक बार फिर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स को छोड़ बाकी सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में तेजी देखने को मिल रही है। आज हरे निशान पर कारोबार करने वाले सेक्टर्स में आॅटो, कैपिटल गुड्स, एफएमसीजी, फार्मा, आर्इटी, मेटल आैर आॅयल एंड गैसे हैं। सबसे अधिक तेजी आॅटो सेक्टर्स में देखने को मिल रही है। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो ये भी 75 अंकों की बढ़त के साथ 27973 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयर्स में इन्फोसिस, एमएंडएम, हिंडाल्को अौर गेल के स्टाॅक्स में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं अडानी पोर्ट्स, आर्इसीआर्इसीआर्इ बैंक केे स्टाॅक्स में गिरावट देखने को मिल रहा है।


रुपए की कमजोर शुरुआत
आज सप्ताह के दूसरो कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत कमजोरी के साथ हुर्इ। पिछले कारोबार दिन यानी सोमवार को डाॅलर के मुकाबले रुपया 68.88 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं आज डाॅलर के मुकाबले रुपया 68.91 के स्तर पर खुला।


वैश्विक बाजारों में तेजी
अपने पिछले दिन के काराेबार में डाआे जोंस आैर नैस्डेक दाेनों बढ़त के साथ बंद हुए। डाआे जोंस 40 अंकों की बढ़त के साथ 25,502 के स्तर पर आैर 48 अंकों की बढ़त के साथ 7860 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एशियार्इ बाजारों की बात करें तो आज ताइवान इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केर्इ 55 अंक चढ़कर 22562 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। चीन का हैंग सेंग 214 अंकों की बढ़त के साथ 28033 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया का कोस्पी 7 अंक की बढ़त के साथ 2293 के स्तर पर आैर शांघार्इ कंपोजिट 20 अंकों की बढ़त के साथ 2724 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो