scriptआर्इटी कंपनियों के नतीजे आने से पहले दबाव में आया शेयर बाजार, 10846 अंकों पर निफ्टी | Share market under pressure before results of IT companies | Patrika News

आर्इटी कंपनियों के नतीजे आने से पहले दबाव में आया शेयर बाजार, 10846 अंकों पर निफ्टी

Published: Jan 10, 2019 10:01:34 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 29.03 अंकों की गिरावट के साथ 36183.88 अंकों पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी 16.85 अंकों की गिरावट के साथ 10838.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

business news

आर्इटी कंपनियों के नतीजे आने से पहले दबाव में आया शेयर बाजार, 10846 अंकों पर निफ्टी

नर्इ दिल्ली। आज आर्इटी कंपनियों के नतीजे आने की संभावना शेयर मार्केट में बनी हुर्इ है। जिसके चलते बाजार में दबाव बना हुआ है। सेंसेक्स आैर निफ्टी दोनों ही मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं इससे पहले सेंसेक्स 55.36 अंकों की बढ़त के साथ 36268.27 अंकों पर खुला था। वहीं निफ्टी 4.30 अंकों की गिरावट के साथ 10850.85 अंकों के साथ खुला था। वहीं बीएसर्इ स्माॅलकैप में खरीदारी देखने को मिल रही है। वहीं बीएसर्इ मिडकैप भी अच्छी बढ़त के साथ है। वहीं निफ्टी मिडकैप भी बढ़त के साथ है।

लाल निशान पर सेंसेक्स आैर निफ्टी
शेयर बाजार आज सुबह से दबाव में ही दिखार्इ दे रहा है। मौजूदा समय में बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 29.03 अंकों की गिरावट के साथ 36183.88 अंकों पर कारोबार कर रहा है।वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 16.85 अंकों की गिरावट के साथ 10838.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसर्इ मिडकैप 42.84 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसर्इ स्माॅलकैप भी 43.87 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी का मिडकैप भी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग आैर अाॅयल सेक्टर में गिरावट
अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक एक्सचेंज आैर आॅयल कंपनियां गिरावट की आेर बढ़ रही हैं। बैंक एक्स सेक्टर 155.40 अंकों की गिरावट के साथ करोबार कर रहा है। वहीं आॅयल सेक्टर 87.23 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। आॅटो सेक्टर में 100.26 अंकों की बढ़त दिखार्इ दे रही है। वहीं आर्इटी कंपनियों की आेर से आ रहे अच्छे संकेतों की वजह से सेक्टर 52 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो