scriptआईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों के आने से पहले सेंसेक्स में 84 अंकों की तेजी, निफ्टी 11600 से ऊपर | share market up before quarter results of IT company Sensex up 90 pts | Patrika News

आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों के आने से पहले सेंसेक्स में 84 अंकों की तेजी, निफ्टी 11600 से ऊपर

Published: Apr 12, 2019 10:09:01 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

निफ्टी 23.45 अंकों की बढ़त के साथ 11620.15 अंकों पर
सेंसेक्स 98.46 अंकों की बढ़त के साथ 38705.47 अंकों पर
आईटी सेक्टर में मौजूदा समय में 114.49 अंकों की तेजी

Sensex

आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों के आने से पहले सेंसेक्स में 84 अंकों की तेजी, निफ्टी 11600 से ऊपर

नई दिल्ली। देश की दिग्गज आईटी कंपनियों के तिमाही नतीजों के आने से पहले शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स 90 अंकों की तेजी के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 20 अंकों की तेजी देखी जा रही है। आईटी सेक्टर में भी तेजी देखने को मिल रही है। बात करें तो दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस की तो बीएसई और एनएसई दोनो में 0.60 फीसदी की बढ़त बनाई हुई है। वहीं दूसरी ओर टीसीएस ने दोनों प्रमुख सूचंकांकों में 0.50 फीसदी की तेजी बनाई हुई है। देखने को वाली बात होगी कि तिमाही नतीजे आने के बाद शेयर बाजार किस करवट की ओर बैठता है। आपको बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 94.40 अंकों की बढ़त के साथ 38701.41 अंकों पर खुला था। वहीं निफ्टी 17.40 की तेजी के साथ 11614.10 अंकों पर खुला था।

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
आज शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 98.46 अंकों की बढ़त के साथ 38705.47 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 23.45 अंकों की बढ़त के साथ 11620.15 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई मिडकैप 44.14 अंकों की बढ़त पर है। वहीं बीएसई स्मॉलकैप 37.21 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रही है।

तिमाही नतीजों से पहले आईटी सेक्टर में तेजी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आईटी सेक्टर में तिमाही नतीजों के आने से पहले तेजी देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर मौजूदा समय में 114.49 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर ऑयल एवं गैस कंपनियों में बढ़त देखने को मिल रही है। यह सेक्टर 96 अंको की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। फास्ट मूविंग कंज्यूमर गूड्स 40.59, फार्मा 51.82 और कंज्यूमर ड्यूरेबल में 46.46 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले सेक्टर की बात करें तो ऑटो और कैपिटल गुड्स में गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों क्रमश: 16.77 और 70.16 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा हैै।

तेजी और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बात तेजी वाले शेयर्स की बात करें तो गेल और बीपीसीएल के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। दोनों क्रमश: 1.27 और 1.09 फीसदी की बढ़त दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट में 0.98 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। आईटी कंपनियों की बात करें तो विप्रो में 0.91 फीसदी, इंफोसिस 0.88 फीसदी और टीसीएस में 0.50 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। गिरावट वाले शेयरों में इंडिया गुल, टाटा मोटर्स ग्रासिम, एमएंडएम और एलटी शामिल हैं।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो